[ad_1]
2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
फ्लोरिडा में 12 जून को नेपाल और श्रीलंका का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
टी-20 वर्ल्ड में आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में बारिश का खतरा है और मैच रद्द हो सकता है। अमेरिका और आयरलैंड का मुकाबला फ्लोरिडा में आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है। इससे पहले फ्लोरिडा में हुए बारिश की वजह से वहां आपातकाल की घोषणा की गई है। ऐसे में आज का मुकाबला होने पर संशय है।
मैच रद्द होने पर अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंच जाएगा और पाकिस्तान सुपर-8 से बाहर हो जाएगा।

फ्लोरिडा में मैच के दौरान 75 प्रतिशत बारिश की आशंका
यूएसए और आयरलैंड के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होना है। वहीं, इस समय फ्लोरिडा में सुबह के 10.30 बजे होंगे। मौसम विभाग की मानें तो सुबह में मैच के दौरान 75 प्रतिशत बारिश की आशंका है। पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तेज तूफान की भी 50 प्रतिशत आशंका है।
फ्लोरिडा में बारिश से बिगड़े हालात, इमरजेंसी लगाई
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा में बीते दो दिन में 15 इंच बारिश हो चुकी है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डिसैंटिस ने ब्रोवार्ड, कूलियर, ली, मियामी-डेड और साराटोसा में इमरजेंसी घोषित कर दी है। इसके चलते स्कूल और कोर्ट्स बंद हैं। पानी में फंसे करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया गया। मियामी और उसके आसपास के इलाकों में रेल सर्विस भी बंद कर दी गई है।

ये फोटो फ्लोरिडा की ब्रोवार्ड काउंटी की है। यहां पर बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बन गई है।
अमेरिका और आयरलैंड के मैच रद्द होने पर पाकिस्तान को होगा नुकसान
अगर अमेरिका और आयरलैंड का मैच रद्द होता है तो इसका नुकसान पाकिस्तान को होगा। मैच रद्द होने पर अमेरिका और आयरलैंड को 1-1 अंक मिलेंगे। ऐसे में अमेरिका के 5 अंक हो जाएंगे। इन पांच अंकों के साथ अमेरिका की टीम ग्रुप ए में अपना अभियान नंबर 2 पर खत्म करेगी। अमेरिका ने अब तक खेले तीन मैचों में से 2 में जीत हासिल की है।
वहीं पाकिस्तान को केवल एक मैच आयरलैंड के साथ फ्लोरिडा में ही होना है। अगर वह मैच जीत भी जाता है तो उसके चार अंक ही हो पाएंगे। क्योंकि पाकिस्तान को तीन मैचों में से दो में हार मिली है। पाकिस्तान को अमेरिका और भारत ने हराया है। उसके तीन मैचों के बाद केवल 2 अंक ही हैं।
[ad_2]