टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड: SCOT को सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में जीतना होगा, पॉसिबल प्लेइंग-11

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Glenn Maxwell | T20 World Cup 2024 Australia Vs Scotland Live Match; David Warner | Travis Head | Pat Cummins

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 35वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 16 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होगा।

अगर स्कॉटलैंड इस मैच में हार गई तो उनके लिए सुपर-8 की राह मुश्किल हो जाएगी। इंग्लैंड ने ओमान के खिलाफ लीग स्टेज के अपने मुकाबले में रिकॉर्ड जीत दर्ज कर अपने नेट रन रेट को बढ़ा लिया है। इंग्लैंड का आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ है। अगर इंग्लैंड इस मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो उसके पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होगा।

मैच डिटेल्स…
टूर्नामेंट : टी-20 वर्ल्ड कप 2024
मैच नंबर 35 : ऑस्ट्रेलिया vs स्कॉटलैंड
जगह : डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट लूसिया
तारीख और समय : 16 जून, टॉस: 6:00 AM, मैच स्टार्ट : 5:30 AM

टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में दूसरी बार होगा दोनों टीमों का सामना
ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड दूसरी बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों के बीच अब तक केवल मुकाबला हुआ, जो कोरोना वायरस की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया था। यह मुकाबला 29 जून 2020 को खेला जाना था। जो ऑस्ट्रेलिया के स्कॉटलैंड के दौरे का इकलौता टी-20 मुकाबला था।

इंटरनेशनल टी-20 में वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर और वॉट स्कॉटलैंड के टॉप विकेट टेकर हैं…

प्लेयर्स टु वॉच

  • डेविड वॉर्नर : पिछले 3 मुकाबलों के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोयनिस ने शानदार बल्लेबाजी की है। वॉर्नर ने पिछले 2 मैचों में 115 और स्टोयनिस 97 रन बना चुके हैं।
  • एडम जम्पा : बॉलिंग एडम जम्पा ने काफी प्रभावित किया है। वे तीन मैचों में 8 विकेट लेकर टूर्नामेंट में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।

स्कॉटलैंड

  • जॉर्ज मुन्से : स्कॉटलैंड से ओपनर जॉर्ज मुन्से और माइकल जॉन्स ने शानदार बल्लेबाजी की है। मुन्से ने 3 मैचों में 89 और जॉन्स ने इतने ही मैचों में 87 रन बनाए। वहीं, टीम के कप्तान रिची बैरिंग्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया के खिलाफ मैच जिताया। उन्होंने 47 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली थी।
  • बेन व्हील : बॉलिंग में बेन व्हील टॉप पर हैं. उन्होंने 3 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। व्हील ने नामीबिया के खिलाफ 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन दिखाया।

मैच की अहमियत
स्कॉटलैंड के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा। टीम आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर या मैच रद्द होने से सुपर-8 में पहुंच पाएगी। इंग्लैंड अगर अगला मैच हार जाए, तब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीते बिना भी क्वालिफाई कर सकती है। वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

टॉस का रोल
डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 9 मैचों में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती और इतने ही चेज करने वाली टीम ने जीते। पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है जो 199 तक हो सकता है। कुल मिलाकर इस मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कुछ हाई स्कोरिंग गेम खेले गए हैं। टॉस जीतकर टीम चेज करना पसंद करेगी।

वेदर रिपोर्ट
सेंट लूसिया में रविवार को 40% बारिश के आसार हैं। इस दिन यहां तूफान की भी चेतावनी है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

स्कॉटलैंड : रिची बेरिंगटन (कप्तान), जॉर्ज मुन्से, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, क्रिस्टोफर सोल, सफयान शरीफ और ब्रैड व्हील।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]