[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप के 31वें मैच में नेपाल को 1 रन से हरा दिया। नेपाल को आखिरी ओवर में जीत के लिए 8 रन की जरूरत थी, लेकिन 6 रन ही बना सकी और मुकाबला 1 रन से हार गई।
साउथ अफ्रीका की तरफ से यह ओवर ओटनील बार्टमैन डाल रहे थे। इस ओवर में शुरुआती 5 गेंद पर स्ट्राइक पर रहे गुलशन झा ने 6 रन बना लिए थे। आखिरी बॉल पर वह बीट हुए। इसके बावजूद उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन वो रन आउट हो गए। इसके चलते नेपाल सिर्फ 1 रन से मैच हार गया।
किंग्सटाउन के अर्नोस वेले ग्राउंड में शनिवार को नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 116 रन का टागरेट दिया है। जवाब में नेपाल 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी ने 4 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मच चुना गया।
मैच विनर

मैच के हीरोज
- रीजा हेंड्रिक्स : साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 बॉल पर 43 रन की पारी खेली। उन्हें दीपेंद्र सिंह ऐरी ने कॉट एंड बोल्ड किया।
- ट्रिस्टन स्टब्स : विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टब्स ने टीम के लिए 18 बॉल पर नाबाद 27 रन की पारी खेली। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे।
फाइटर ऑफ द मैच
नेपाल के कुशल भुर्टेल ने मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 4 विकेट लिए। उन्होंने 4.75 की इकोनॉमी से महज 19 रन दिए। उन्होंने एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासन, मार्को यानसन और कैगिसो रबाडा को आउट किया।

टर्निंग पॉइंट
मैच का टर्निंग पॉइंट आखिरी के 5 ओवर रहे। आखिरी के पांच ओवर में नेपाल को 25 रन चाहिए थे। टीम के पास 7 विकेट मौजूद थे। यहां से साउथ अफ्रीका ने मैच पलटा और अपने नाम कर लिया। इस दौरान नेपाल ने 4 विकेट खोए और 25 रन बनाने में भी नाकाम रही।
साउथ अफ्रीका की पारी : तीन मैचों बाद चला रीजा हेंड्रिक्स का बल्ला
रीजा हेंड्रिक्स ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली। उन्होंने इसके लिए 49 गेंद खेली। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने भी नाबाद 27 रन की अच्छी पारी खेली। कुशल भुर्तेल ने 4 और दीपेन्द्र सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए।
साउथ अफ्रीका का टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे छोटा स्कोर
साउथ अफ्रीका का टी-20 वर्ल्ड कप में यह दूसरा सबसे छोटा स्कोर (115/7) है। टीम के दोनों छोटे स्कोर इसी वर्ल्ड कप में आए हैं। इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 113 रन ही बना पाई थी।
नेपाल की पारी : शेख ने 49 बॉल पर 42 रन की पारी खेली
116 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल विकेटकीपर-बल्लेबाज आसिफ शेख ने 49 बॉल पर 42 रन की पारी खेली। शेख टीम के टॉप स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिल साह ने 27 और कुशल भुर्टेल ने 13 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से शम्सी के 4 विकेट के अलावा एनरिक नॉर्त्या और एडेन मार्करम को 1-1 मिला।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), अनिल साह, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, गुलशन झा, करण केसी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, कैगिसो रबाडा, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी और एनरिक नॉर्त्या।
[ad_2]