बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्डकप का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया: नेपाल की पारी में तंजीम की रोहित पौडेल से हुई कहा-सुनी; मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टी-20 वर्ल्डकप का 37वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा 107 रन का टोटल डिफेंड किया। इस मुकाबले में दोनों ही टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। तंजीम हसन साकिब ने बांग्लादेश की दूसरी सबसे शानदार बॉलिंग की। मैच के दौरान उनकी नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल से कहा-सुनी भी हुई। मैच में बने मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…

1. लिटन दास को मिला जीवनदान
बांग्लादेश के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को जीवनदान मिला। नेपाल के बॉलर सोमपाल कामी ने मिडिल और लेग स्टंप के बीच फुल लेंथ बॉल फेंकी। लिटन थोड़ा पीछे हटे और बॉल उनके पैड पर लगी। नेपाल की अपील पर फील्ड अंपायर ने लिटन को आउट करार दिया गया। लेकिन, लिटन दास ने तीसरे अंपायर का रुख किया।

लेग स्टंप मिस होने के कारण लिटन को जीवनदान मिला। हालांकि, 5वें ओवर में लिटन को सोमपाल ने ही 10 रन पर आउट किया।

खराब अंपायरिंग के चलते लिटन दास को 0 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

खराब अंपायरिंग के चलते लिटन दास को 0 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला।

2.शाकिब के कारण महमुदुल्लाह रन आउट हुए

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही 4 विकेट खो दिए। 9वां ओवर संदीप लामिछाने ने किया। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद शाकिब को फुल टॉस फेंकी। शाकिब ने एक्स्ट्रा कवर पर शॉट खेला और सिंगल लेने के लिए दौड़े। लेकिन, फिर शाकिब ने देखा की नेपाल के फील्डर गुलशन झा गेंद के काफी पास हैं और उन्होंने दूसरे छोर से रन लेने के लिए आ रहे महमूदुल्लाह को वापस लौटने को कहा।

महमूदुल्लाह आधी से ज्यादा दूरी पार कर चुके थे। गुलशन ने गेंदबाज लामिछाने की ओर थ्रो किया और लामिछाने ने एक आसान सा रन आउट किया। महमूदुल्लाह 13 रन बनाकर आउट हुए।

संदीप लामिछाने ने महमूदुल्लाह को 13 रन पर आउट किया।

संदीप लामिछाने ने महमूदुल्लाह को 13 रन पर आउट किया।

3.तंजीम और कप्तान पौडेल के बीच हुई कहा-सुनी
106 रन चेज करने उतरी नेपाल की टीम ने तीसरे ओवर में दो विकेट खो दिए। बांग्लादेश के तंजीम हसन साकिब ने ओवर की दूसरी गेंद पर कुशल भुर्टेल और चौथी गेंद पर अनिल शाह का विकेट लिए। इसके बाद मैदान पर नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल आए। तंजीम ने उन्हें दो डॉट बॉल फेंकी और दोनों एक दूसरे को देखने लगे। इसके बाद दोनों की बीच कहा-सुनी शुरू हो गई।

अंपायर ने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो से बातचीत कर मामला शांत किया।

तीसरे ओवर में बांग्लादेश के तंजीम हसन और नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के बीच कहा-सुनी हुई।

तीसरे ओवर में बांग्लादेश के तंजीम हसन और नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल के बीच कहा-सुनी हुई।

4. महमूदुल्लाह ने छोड़ा रन आउट, दीपेंद्र को मिला जीवनदान
16वें ओवर की दूसरी गेंद पर दीपेंद्र सिंह एरी के 15 रन पर जीवनदान मिला। महमूदुल्लाह ने कुशल मल्ला को ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। मल्ला ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ शॉट खेला। दूसरे छोर पर खड़े दीपेंद्र एरी रन लेना चाहते थे। वह एक रन लेने के लिए दौड़े। हालांकि कुशल ने आधे रस्ते उन्हें मना कर दिया। वह वापस लौटे क्रीज पर डाइव लगाई। महमूदुल्लाह दीपेंद्र को रन आउट करने से चूक गए।

मैच में बने रिकॉर्ड्स…

1. बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया
बांग्लादेश और नेपाल के बीच हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 107 का स्कोर बनाया। जवाब में खेलते हुए नेपाल बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी के सामने 85 रन पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश ने 21 रन से मुकाबला जीत लिया। टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने 114 रन डिफेंड किए थे।

2. टी-20 वर्ल्डकप में तंजीम ने बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे शानदार गेंदबाजी की
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बांग्लादेश के आखिरी लीग मुकाबले में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। 108 का छोटा टारगेट चेज कर रही नेपाल के तीसरे ओवर से ही विकेट गिरने लगे। बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 4 ओवक में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह बांग्लादेश की ओर से दूसरी सबसे शानदार बॉलिंग फिगर रहा। इससे पहले 2016 में मुस्तफिजुर रहमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]