Sonakshi Sinha spent Sunday with her future mother in law father in aw and sister in law before Wedding With Zaheer Iqbal see pics

[ad_1]

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबार की शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं. रूमर्स हैं कि कपल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने वाला है. हाल ही में सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो कार्ड वायरल हुआ था. वहीं रैपर-सिंगर हनी सिंह ने भी एक पोस्ट कर कपल की शादी कंफर्म की थी. लेकिन अभी तक सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी को लेकर कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. इन सबके बीच जल्द दुल्हन बनने वाली सोनाक्षी सिन्हा ने संडे का दिन अपने होने वाले ससुराल वालों के साथ बिताया.

सोनाक्षी ने संडे का दिन होने वाले सास-सुसर के साथ बिताया
जहीर संग शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा अपने होने वाले ससुर, सास और ननद के साथ बॉन्डिंग करती नजर आईं. जहीर की बहन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सोनाक्षी ने अपने होने वाले ससुर इकबाल रत्नासी के पास खड़ी मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं.

वहीं सोनाक्षी के होने वाले दूल्हे मियां जहीर इकबाल अपनी मां और बहन सनम रतनसी के बीच खड़े नजर आ रहे हैं. बता दें कि सनम एक सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उन्होंने हाल ही में हीरामंडी के ज्यादातर स्टार्स को स्टाइल किया था. इनमें सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल हैं. सनम ने फैमिली तस्वीर को हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. बता दें कि जहीर के पिता इकबाल एक जौहरी और बिजनेसमैन हैं. ये परिवार सलमान खान का करीबी है. जहीर की मां एक हाउसवाइफ हैं. बहन के अलावा जहीर का एक छोटा भाई भी है जो कंप्यूटर इंजीनियर है.

सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो कार्ड हुआ था लीक
जहीर और सोनाक्षी की शादी की बात करें तो कपल  23 जून को शादी करने वाले हैं. पिछले हफ्ते, सोनाक्षी की शादी का ऑडियो इनवाइट ऑनलाइन लीक हो गया था. शादी के इनवाइट में एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है जिसमें सोनाक्षी और जहीर का एक प्यारा मैसेज है.

नोट की शुरुआत में सोनाक्षी ने इनवाइट किए गए गेस्ट के लिए लिखा, “हमारे सभी बेहतरीन, टेक्नो-सेवी और जासूस दोस्तों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे, हाय” जहीर ने आगे कहा, “पिछले सात सालों से हम साथ हैं, सारी खुशी, प्यार, हंसी और कई रोमांच ने हमें इस पल तक पहुंचाया है. ” जहीर ने कहा, “वह मोमेंट जहां एक-दूसरे के रूमर्ड गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड होने से लेकर एक-दूसरे के ऑफिशियल हसबैंड-वाइप बनने तक का समय है.” “ये सेलिब्रेशन आपके बिना पूरा नहीं होगा इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें. वहां मिलते हैं.”

बता दें कि इस इंटीमेट वेडिंग फंकशन में यो यो हनी सिंह सहित सोनाक्षी और जहीर के परिवार के सदस्यों और दोस्तों के शामिल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:-Munjya Box Office Collection Day 10: ‘मुंज्या’ 10 दिनों में 50 करोड़ के हुई पार, तोड़ा ‘मैदान’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड

[ad_2]