[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का छठा मुकाबला 22 जून को दोनों मेजबान यानी वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
वेस्टइंडीज की टीम 2 बार टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीती है। वहीं अमेरिका पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही है। हालांकि विंडीज अमेरिका को बिलकुल भी हल्के में नहीं लेगी, क्योंकि USA ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया था।
अब मैच डिटेल्स…
सुपर-8: वेस्टइंडीज Vs अमेरिका
तारीख और स्टेडियमः 22 जून, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
समयः टॉस- 5:30 AM, मैच स्टार्ट- 6:00 AM
मैच की अहमियत- ग्रुप-2 में वेस्टइंडीज और अमेरिका ने अपना-अपना पहला मैच गंवा दिया था, यानी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों को आखिरी दोनों मैचों में जीत जरूरी है। आज का मैच जीतने वाली टीम की उम्मीदें बनी रहेंगी, वहीं हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी।
पिछली भिड़ंत
WI और USA एक बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भिड़े थे। यह वनडे वर्ल्ड कप का क्वालिफायर मैच था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 39 रन से हराया था। जेसन होल्डर ने मैच में 56 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था।

जेसन होल्डर को इस मैच का प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया था।
निकोलस पूरन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टॉप स्कोरर, सौरभ नेत्रवल्कर अमेरिका के टॉप विकेट टेकर

प्लेयर टु वॉच
वेस्टइंडीज
- निकोलस पूरन: टीम और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 5 मैचों मेम में 6 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 141.84 के स्ट्राइक रेट से 200 रन बनाए हैं।
- अकील होसेन: टूर्नामेंट के 5 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। इस दौरान इनका बेस्ट 11 रन देकर 5 विकेट है।
अमेरिका
- एंड्रियस गॉस: टूर्नामेंट के दूसरे और टीम के टॉप स्कोरर हैं। गॉस ने 4 मैचों में 182 रन बनाए हैं।
- सौरभ नेत्रवल्कर: अमरीका के गेंदबाज सौरभ नेत्रवल्कर ने 4 मैच में 6 विकेट लिए। अमेरिका के लिए टी-20 इंटरनेशनल और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टॉस का रोल- केंसिंग्टन ओवलपर अब तक 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 19 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती और 9 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका। टॉस जीतकर टीम पहले बैटिंग करना पसंद करेगी।
वेदर रिपोर्ट- बारिश की 40% आशंका
बारबाडोस में 22 जून को 40 फीसदी बारिश की आशंका है। इस दिन यहां का तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। सुबह के समय यहां अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होगी।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : रोवमेन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेज, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ और गुडाकेश मोती।
अमेरिका: एरोन जोन्स (कप्तानी), शयन जहांगीर, एंड्रियस गॉस, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, स्टीवन टेलर, नॉस्थुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवल्कर।
[ad_2]