[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bangladeshi Pacer Taskin Apologized T20 World Cup 2024; Bangladesh Player Taskin Ahmed | IND Vs BAN
स्पोर्ट्स डेस्क9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए 67 टी-20 इंटरनेशनल में 72 विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने माफी मांगी है। भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में उनकी टीम बस छूट गई थी। वे देर से स्टेडियम पहुंचे थे और फिर कोच ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था।
मतभेद के सवाल पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “अगर कोच या खिलाड़ी के बीच में को मतभेद होता तो तस्कीन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कैसे खेलते हैं। तस्कीन समय पर नहीं उठ पाने के चलते लेट हुए। उन्होंने खिलाड़ियों और बाकी सब से माफी मांगी थी।”
तस्कीन के ना खेलने पर शॉक थे बांग्लादेशी फैंस
ग्राउंड पर मौजूद बहुत सारे बांग्लादेशी फैंस ने उम्मीद लगा कर रखी थी कि तस्कीन आज के मैच में शानदार गेंदबाजी करके मैच में जीत दिलाएंगे। कप्तान नजमुल होसैन शान्तो टॉस के समय बताया कि तस्कीन आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं तो बांग्लादेशी फैंस शॉक्ड रह गए थे।

भारत के खिलाफ 2 पेसर के साथ उतरी थी टीम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर क्रिकबज को बताया, “ सही समय पर नींद से ना उठ पाने के चलते तस्कीन से टीम बस छूट गई थी। बता दें तस्कीन को भारत के खिलाफ हुए सुपर 8 मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। मैनेजमैंट ने चौंकाते हुए इस मैच में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया था।

तस्कीन फोन नहीं उठा रहे थे
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी पेसर तस्कीन मैच की सुबह फोन नहीं उठा रहे थे। जिसके बाद हेड कोच चंडिका हथुरूसिंघा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं चुनने का फैसला किया, हालांकि बांग्लादेशी बोर्ड के अधिकारी इससे सहमत नहीं थे।
बांग्लादेश बोर्ड के अधिकारी ने कहा, “यह सच बात है कि तस्कीन टीम बस छूटने के कारण बाद में टीम से जुड़े थे। लेकिन वह खेले क्यों नहीं, ये बात सिर्फ कोच बता सकते हैं। वहां भारत के खिलाफ मैच में टीम के प्लान का हिस्सा थे या नहीं, इसका जवाब सिर्फ हेच कोच दे सकते हैं।”
भारत मैच 50 रन से जीता था
एंटीगुआ में हुए इस मैच को भारत ने 50 रन से जीता था। .भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। हार्दिक पंड्या की हाफ सेंचुरी के मदद से भारत ने बांग्लादेश के सामने 197 रन का टारगेट दिया था। लेकिन बांग्लादेश ने 8 विकेट खोकर 146 रन बनाया था। हार्दिक पंड्या को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

हार्दिक पंड्या ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए थे।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें पढ़ें…
बांग्लादेशी पेसर तस्कीन ने माफी मांगी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज और टी-20 इंटरनेशनल टीम के उप-कप्तान तस्कीन अहमद ने माफी मांगी है। भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 मुकाबले में उनकी टीम बस छूट गई थी। वे देर से स्टेडियम पहुंचे थे और फिर कोच ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था।पूरी खबर पढ़ें…
[ad_2]