luv Sinha deleted post about zaheer Iqbal father Iqbal ratansi said quote being incorrectly attributed | लव सिन्हा ने डिलीट किया जहीर इकबाल के पिता को लेकर किया पोस्ट, कहा

[ad_1]

Luv Sinha Deletes Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल ने 23 जून को कोर्ट मैरिज कर ली है. कपल ने अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों के बीच शादी की. हालांकि इस दौरान सोनाक्षी के भाईयों की गैर मौजूदगी ने सबका ध्यान खींच लिया था. बाद में कुश सिन्हा ने शादी में मौजूद होने की बात कही थी. तो वहीं भाई लव सिन्हा ने कंफर्म किया कि वे सच में शादी में शामिल नहीं हुए थे.

लव सिन्हा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए इशारों में कहा था कि उन्हें जीजा जहीर इकबाल के पिता इकबाल रत्नासी का बैकग्राउंड पसंद नहीं हैं. एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘वजह बहुत साफ है कि मैं इसमें शामिल क्यों नहीं हुआ, और कुछ लोगों के साथ रिश्ता नहीं बनाऊंगा, चाहे कुछ भी हो. मुझे खुशी है कि मीडिया के एक मेंबर ने पीआर टीम की बनाई गई कहानियों पर भरोसा करने के बजाय अपनी रिसर्च की.’

जहीर इकबाल के पिता को लेकर किया था पोस्ट!
जहीर इकबाल के पिता के बैकग्राउंड की तरफ इशारा करते हुए जहीर ने लिखा था- ‘उनकी फैमिली बिजनेस के बारे में सावधानी से तैयार की गईं क्यूरेटेड न्यूज स्टोरीज में किसी ने भी उनके मौजूदा ग्रे एरिया पर ध्यान नहीं दिया. दुल्हे के पिता के एक पॉलिटिशियन से रिश्ते, जिससे उनकी ईडी से हुई पूछताछ को वॉशिंग मशीन में धो दिया गया. न ही किसी को दुल्हे के पिता के दुबई में रहने की भनक हुई.’

पोस्ट डिलीट कर कही ये बात
अब लव ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है और एक नया पोस्ट करते हुए कहा है कि वे अब कोई कमेंट नहीं करेंगे. उन्होंने लिखा- ‘जिस बयान को मेरे हवाले से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वो मेरा नहीं बल्कि एक सीनियर जर्नलिस्ट का लिखा हुआ था.’

लव ने आगे लिखा- ‘अब ये मैटर बंद हो चुका है और मैं इस बारे में अब कभी आगे कोई कमेंट नहीं करूंगा.’

ये भी पढ़ें: करण वाही और क्रिस्टल डिसूजा को ईडी ने भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ



[ad_2]