Sonakshi Sinha Out from Son of Sardar Sequal starer Ajay devgn sanjay dutt movie

[ad_1]

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में शादी हुई है और वो अपनी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. सोनाक्षी ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की है. इधर सोनाक्षी शादी में व्यस्त थीं और उधर उनके हाथ से वो फिल्म चली गई जो उनकी ही सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है. ऐसी खबरें हैं कि उस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को नहीं बल्कि मृणाल ठाकुर को ले लिया गया है.

साल 2012 में आई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल आने की बात चल रही है. बताया जा रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द ही फ्लोर पर आएगी और 2026 तक रिलीज भी की जा सकती है. चलिए आपको इससे जुड़ी डिटेल्स बताते हैं.


‘सन ऑफ सरदार 2’ में नहीं दिखेंगी सोनाक्षी सिन्हा?

साल 2012 में आई अश्विन धीर के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर फिल्म सन ऑफ सरदार उस साल की हिट फिल्मों में एक थी. फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की लव स्टोरी को दिखाया गया जिसमें कई अड़चने होती हैं. फिल्म अच्छी थी और लोगों को पसंद आई लेकिन अब उसी फिल्म के सीक्वल की बात चल रही है लेकिन बताया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा उस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन तो होंगे लेकिन सोनाक्षी की जगह मृणाल ठाकुर को लिया जाएगा. फिलहाल फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और हमें उसका इंतजार करना चाहिए. लेकिन मीडिया में जो बातें कही जा रही हैं उसके हिसाब से सोनाक्षी ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हिस्सा नहीं बन सकती हैं.

कितने दिनों की होगी शूटिंग?

वहीं मीडिया की कई रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही स्कॉटलैंड में शुरू होगी. फिल्म में आपको एक बार फिर अजय देवगन और संजय दत्त का मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग का टारगेट सिर्फ 50 दिन रखा गए है. इसी के साथ सुनने में आया है कि पार्ट 2 में ‘सन ऑफ सरदार’ की कहानी से कोई लेना-देना नहीं होगा मतलब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक नई कहानी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे बिहार का सुशांत सिंह राजपूत बनाया जा रहा है…’ Khesari Lal Yadav ने क्यों कही थी ऐसी बात? खुद किया खुुलासा



[ad_2]