After doing ‘Mirzapur’, there were some changes in life- Lilliput | ‘मिर्जापुर’ के बाद जीवन में कई बदलाव आए- लिलिपुट: बोले- लोग मुझे पहचानने लगे हैं, लेकिन करियर में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया

[ad_1]

39 मिनट पहलेलेखक: उमेश कुमार उपाध्याय

  • कॉपी लिंक

लिलिपुट इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उन्होंने देवदत्त त्यागी उर्फ दद्दा का किरदार निभाया है। इस किरदार को निभाने से उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है। लिलिपुट ने दैनिक भास्कर से बातचीत की।

आपने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग कहां की है?

दरअसल ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग किए दो साल हो गए हैं, इसलिए साफ तौर पर याद नहीं है। हां, मुंबई स्थित जोगेश्वरी और उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में किया था। मेरा तो इन्हीं दो जगहों पर शूटिंग शेड्यूल रहा। पिछली बार की अपेक्षा में इस बार ज्यादा सीन हैं। इस बार रोल भी काफी बड़ा है। अब ऑडियंस पर डिपेंड करता है कि वे कैसे लेते हैं। हमारा जो कैरेक्टर है, उसके एक्शन और रिएक्शन हैं। वह अपने दुश्मनों के साथ जिस तरह से पेश आता है, वह उसका अपना अलग ही तरीका है।

पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

पंकज त्रिपाठी बड़े कोऑपरेटिव हैं, इसलिए उनके साथ काम करने में कंफर्टेबल रहा। उनके साथ एक सीन कर रहा था, तब कैरेक्टर की डिलीवरी में अटक गया। दिमाग से उस चीज को निकालने में टाइम लग गया। लेकिन पंकज ने कभी निगेटिव रिएक्शन नहीं दिया। दरअसल, मेरा ज्यादा लंबा डायलॉग था, सो वह सीन करना जरूरी था।

बड़े प्रोडक्शन हाउस से प्रोजेक्ट ऑफर न होने पर क्या कहेंगे?

रीजन मुझे पता नहीं। अगर रीजन पता चल जाए, तब तो हर प्रोडक्शन हाउस में रहता। लोगों से अपील नहीं करता होगा और क्या हो सकता है। जैसे पंकज जी ने सबको अट्रैक्ट कर लिया, उन्हें काम मिला न! शायद हाइट की वजह से ऑफर नहीं आ रहा होगा, जबकि इतने तरह-तरह के रोल करके दिखा दिए, उसके बाद उनको नहीं लगता है, तब क्या किया जा सकता है। यह वक्त और किस्मत की बात है। मैं इतना ज्यादा लोगों से मिलने भी नहीं जाता हूं। अपना काम करता हूं और घर पर रहता हूं। अप्रोच भी मेरी बहुत ज्यादा नहीं है, यह भी वजह हो सकती है कि मैं ही लोगों से काम मांगने नहीं जाता हूं, इसलिए काम नहीं मिलता होगा।

‘मिर्जापुर’ करके फैन फॉलोइंग से लेकर करियर में किस तरह से इजाफा हुआ है?

‘मिर्जापुर’ करने के बाद बहुत ज्यादा ऑडियंस हो गई है। पसंद करने वाले फैन फॉलोइंग की तादाद बहुत बढ़ गई है। अब पब्लिक प्लेस में चलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि रोक-रोककर लोग फोटो खिंचवाने लगते हैं, प्यार देते हैं, तारीफ करते हैं। यही कमाई है और क्या।

करियर में ऐसा कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया है, क्योंकि इंडस्ट्री से मुझे कोई रिस्पांस नहीं मिला है। हां, बाहर के छोटे और नए प्रोडक्शन वाले लोग जो प्रोजेक्ट बना रहे हैं, वे अपने प्रोजेक्ट में मुझे ले रहे हैं। बहुत ज्यादा फेमस और बड़े प्रोडक्शन हाउस से कोई बुलावा नहीं है। हां, चाहने वालों में परिवर्तन और वृद्धि हुई है, पर इंडस्ट्री से कोई रिस्पांस नहीं है।

[ad_2]