He and I was crying Virat Kohli told special moment with Rohit Sharma in his speech t20 World Cup 2024

[ad_1]

Virat Kohli Speech: विराट कोहली (Virat Kohli) ने विक्ट्री परेड के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए प्रोग्राम में खास स्पीच दी. उन्होंने बताया कि कैसे बारबाडोस में चैंपियन बनने के बाद वह और रोहित शर्मा रोने लगे थे. जीत के बाद दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया था. विराट ने बताया कि उन्होंने रोहित को अपने 15 सालों के करियर में इतना भावुक नहीं देखा. तो आइए जानते हैं कि जीत के बाद के पल को कोहली ने किस तरह बयां किया. 

सम्मान समारोह में किंग कोहली ने कहा, “मैंने 15 सालों में पहली बार रोहित शर्मा को इतना भावुक होते देखा. जब मैं सीढ़ियां चढ़ रहा था तो वह रो रहा था और मैं भी रो रहा था. फिर हमने एक दूसरे को गले लगाया. मेरे लिए वह बहुत खास याद रहेगी. मुझे लगता है कि हमने ज़िम्मेदारी उठाई और ट्रॉफी को यहां वापस लाने से अच्छा कुछ भी नहीं.”

कोहली ने कहा कि 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद वह ये समझ नहीं पाए थे कि सचिन तेंदुलकर सहित टीम के सीनियर प्लेयर्स रो क्यों रहे हैं? किंग कोहली ने कहा कि अब जब वह खुद टीम के सीनियर प्लेयर हैं, तो उन्हें इस बात का एहसास हुआ.

टीम इंडिया को मिला 125 करोड़ रुपये का इनाम

बता दें कि टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया. इस इनाम की घोषणा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम के चैंपियन बनने के बाद ही कर दी थी. इस इनाम की चेक सम्मान समारोह में टीम इंडिया को दी गई. 

विराट और रोहित टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं सन्यास 

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. किंग कोहली ने फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद ही संन्यास का एलान कर दिया था. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने मैच के बाद  हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेने की घोषणा की थी. दोनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास लेते वक़्त कहा था कि अलविदा कहने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है. 

 

ये भी पढ़ें…

Team India: वानखेड़े में टीम इंडिया का ग्रैंड जश्न, कोहली-रोहित की इमोशनल स्पीच; जानें विक्ट्री परेड में क्या-क्या हुआ?

[ad_2]