arshdeep singh get grand welcome in punjab open jeep after team india won t20 word cup 2024

[ad_1]

Arshdeep Singh Welcome: अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे. उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लेकर टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने फाइनल में भी 4 ओवरों में मात्र 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. टूर्नामेंट में लाजवाब प्रदर्शन के बाद वो जब अपने शहर मोहाली पहुंचे तो उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पर जमकर वायरल हो रहा है. अर्शदीप सिंह शनिवार की शाम शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए भीड़ पहले से इकट्ठा थी.

एयरपोर्ट पर अर्शदीप के माता-पिता, उनके कोच, पंजाब सरकार के कुछ अधिकारी और काफी संख्या में फैंस भी वहां मौजूद रहे. लोगों ने उन्हें तिरंगे में लपेट कर देशसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का प्रतीक भी दिया. फैंस ने अर्शदीप के समर्थन में नारे लगाए और ढोल पर नाचते भी दिखे. भारत की ऐतिहासिक जीत पर अर्शदीप सिंह ने कहा – ऐसे गर्मजोशी से स्वागत किए जाने से बहुत खुश हूं. बात चाहे दिल्ली, मुंबई या फिर चंडीगढ़ की हो, हर जगह पर फैंस का सपोर्ट अविश्वसनीय रहा है. वर्ल्ड कप जीतना किसी सपने जैसा है और चौतरफा लोगों का प्यार मिलना बहुत बढ़िया अनुभव है. 

बता दें कि मुंबई के मरीन ड्राइव पर हुए रोड शो के बाद अर्शदीप सिंह मोहाली के फेज-11 में स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंचे थे और वहां से खरड़ में स्थित अपने घर के लिए निकल पड़े. अर्शदीप सिंह को एक खुली जीप में बैठाकर उनकी एक रैली भी करवाई गई.

पंजाब किंग्स के सीईओ भी रहे मौजूद

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने भी अर्शदीप सिंह की तारीफ की. सतीश मेनन ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि पंजाब से तैयार होकर कोई खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठा रहा है. हम अर्शदीप के कौशल से भली भांति वाकिफ हैं और खुश हैं कि दुनिया ने भी उनके टैलेंट को जाना है. पंजाब किंग्स फ्रैंचाइज़ी के सभी सदस्य अर्शदीप के स्वागत से गदगद महसूस कर रहे हैं.”

यह भी पढ़ें:

WATCH: रियान पराग ने किया पिता का सपना पूरा, डेब्यू मैच में शेयर किया भावुक लम्हा; वायरल हुआ वीडियो



[ad_2]