krunal pandya wife pankhuri sharma reacts on wankhede stadium crowd cheering hardik pandya at t20 world cup 2024 celebration ceremony

[ad_1]

Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर जब भारतीय टीम मुंबई आई तो विक्ट्री परेड में हजारों लोगों की भीड़ देख सब हैरान रह गए थे. इस बीच जब टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची तो हार्दिक पांड्या का नाम सुनते ही हजारों लोगों ने खुशी के मारे चिल्लाना शुरू कर दिया था. हार्दिक ने वर्ल्ड कप की 6 पारियों में 48 के औसत से 144 रन बनाए और साथ ही 11 विकेट भी झटके. मगर उन बातों को अभी ज्यादा समय नहीं बीता है जब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी. अब हार्दिक की भाभी और कृणाल पांड्या की वाइफ, पंखुड़ी शर्मा ने हार्दिक को मिले रिएक्शन पर बड़ा बयान दिया है.

पंखुड़ी शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम की वह वीडियो क्लिप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साझा की है, जिसमें लोग हार्दिक पांड्या के वर्ल्ड कप प्रदर्शन पर तालियां बजा रहे हैं. इस पर पंखुड़ी शर्मा ने लिखा, “वही स्टेडियम, वही इंसान और वही लोग. बस वक्त अलग है.” IPL 2024 के दौरान एक तरफ फैंस रोहित शर्मा से कप्तानी छीने जाने से नाखुश थे, वहीं जब MI ने हार्दिक की कप्तानी में खराब प्रदर्शन किया तो उन्हें और भी ज्यादा ट्रोल किया जाने लगा था.

हार्दिक पांड्या ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए भी बताया था कि पिछले 6 महीने उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहे हैं. हार्दिक ने बताया कि लोगों ने पिछले 6 महीने में उन्हें खूब ट्रोल किया है और भी उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. यही वो समय है जब उनकी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की अफवाहें चरम पर जा पहुंची थीं, जिन्हें लेकर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है. मगर सबसे जरूरी बात यह है कि हार्दिक ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद किया है. वो हार्दिक ही थे, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर फेंका और टीम इंडिया की 7 रन से जीत सुनिश्चित की थी.

यह भी पढ़ें:

VICTORY PARADE: ‘विक्ट्री परेड’ के दौरान पेड़ पर क्यों चढ़ा यह फैन? विराट कोहली से है कनेक्शन; जोखिम में डाली जान

[ad_2]