[ad_1]
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर सिंगल पेरेंट हैं। 2017 में वो सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। इनके नाम यश और रूही हैं। हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू के दौरान दोनों बच्चों की अकेले परवरिश करने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि सिंगल पेरेंट होना आसान नहीं है।
करण बोले, ‘बच्चे पूछते हैं हमारी मां कौन है’?
करण ने बताया कि अब बच्चे उनकी मां का नाम पूछते हैं। करण बोले, ‘हमारी एक मॉडर्न फैमिली है। कुछ अजीब सी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं जैसे बच्चे पूछते हैं-हम किसके पेट से पैदा हुए हैं। मम्मा हमारी रियल मम्मा नहीं हैं, वो तो दादी हैं। मैं काउंसलर के पास जा रहा हूं ताकि इस परिस्थिति से जूझने का तरीका निकाल सकूं। ये बिल्कुल आसान नहीं है, पेरेंटिंग बिल्कुल भी आसान नहीं है।’

मां हीरू, बेटे यश और बेटी रूही के साथ करण जौहर।
बच्चों को किसी बात पर टोकने से लगता है डर
करण ने ये भी बताया कि उन्हें अपने बच्चों को किसी चीज के लिए टोकने पर भी डर लगता है। करण बोले, ‘जब मैं अपने बेटे को ज्यादा शुगर से बनी चीजें खाते देखता हूं तो मुझे उसके बढ़ते वजन की चिंता होती है। मैं उसे कुछ नहीं कह सकता क्योंकि बच्चों की यही उम्र होती है जब वो लाइफ को खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। कई बार मैं उसे टोक भी देता हूं लेकिन मुझे बाद में बुरा लगता है और मैं उससे माफी मांगता हूं। मैं बस उसे खुश देखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि मेरे बेटा और बेटी आगे चलकर अपने फैसले खुद लें।’

बेटी रूही और बेटे यश के साथ करण अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
बच्चों की परवरिश में मां देती हैं करण का साथ
करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी से दो जुड़वां बच्चों के सिंगल फादर बने। 40 साल की उम्र में फिल्ममेकर ने अपनी मां को बताया था कि वे शादी नहीं करना चाहते लेकिन वो पिता बनना चाहते हैं। इसके बाद सरोगेसी से यश और रूही का जन्म हुआ। बच्चों की परवरिश में करण की मां उनका साथ देती हैं।
करण जौहर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
करण जौहर के बैनर तले फिलहाल कई फिल्में रिलीज को तैयार हैं। इनमें ‘जिगरा’ और ‘सी शंकरन नायर’ शामिल हैं।
2023 में करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज हुई थी जो कि हिट थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट थे।
[ad_2]