rohit sharma updates profile photo with indian flag after t20 world cup win barbados kensington oval stadium

[ad_1]

Rohit Sharma Profile Photo: भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले रोहित शर्मा ने अब सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल पिक्चर को बदल दिया है. रोहित ने ‘X’ पर वह तस्वीर साझा की है जब उन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद तिरंगे को केनसिंगटन ओवल मैदान में गाड़ दिया था. यह ऐसी तस्वीर है जिसे देख किसी भी व्यक्ति के अंदर देशप्रेम की भावना जागृत हो उठेगी. मगर नई प्रोफाइल पिक्चर डालने के कारण रोहित शर्मा के ‘X’ अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है.

दरअसल साल 2022 में ‘X’ को रिलॉन्च किया गया था. एक नई पॉलिसी बनाई गई कि उपभोक्ता अपना नाम, प्रोफाइल फोटो और कई अन्य चीजें बदल पाएंगे, लेकिन ऐसा करने के बाद अस्थायी रूप से उनका ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. अकाउंट को दोबारा रिव्यू करने के बाद उस अकाउंट का ब्लू टिक वापस लौटा दिया जाएगा. यही कारण है कि रोहित शर्मा के ‘X’ हैंडल पर फिलहाल ब्लू टिक नजर नहीं आ रहा है. बता दें कि भारत ने 11 साल बाद कोई ICC ट्रॉफी जीती थी, इस कारण रोहित मैदान पर काफी इमोशनल हो गए थे.

रिटायरमेंट के बाद कब होगी रोहित की वापसी?

भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने टी20 क्रिकेट से अलविदा लेने का फैसला कर लिया है. उनके साथ-साथ विराट कोहली ने भी रिटायरमेंट का एलान कर दिया था. वहीं उससे अगले ही दिन रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया था. अब सवाल है कि रोहित शर्मा आखिर कब तक मैदान में वापस आ सकते हैं. याद दिला दें कि भारतीय टीम जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 ही वनडे मैच खेले जाएंगे. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

ABHISHEK SHARMA: अभिषेक ने डेब्यू में बनाए जीरो, तो हंसने लगा भारत का यह दिग्गज; ऐसे सुनाई आपबीती



[ad_2]