[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2024 Update; Carlos Alcaraz Grigor Dimitrov Daniil Medvedev
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कार्लोस अल्कारेज ने चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-11 फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से हराया।
डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज ने विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने चौथे राउंड में वर्ल्ड नंबर-11 फ्रांस के उगो हंबर्ट को 6-3, 6-4, 1-6, 7-5 से हराया।
वहीं, ग्रेगोर दिमित्रोव के चोटिल होने की वजह से डेनियल मेदवदेव ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। दिमित्रोव पहले ही सेट में 3-5 के स्कोर पर चोटिल हो गए। इसी के साथ उनका इस ग्रैंड स्लैम में सफर खत्म हो गया।
डेनियल मेदवदेव के खिलाफ दिमित्रोव पहले ही सेट में 3-5 के स्कोर पर चोटिल हो गए।इससे मेदवदेव ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
मरे का ग्रैंड स्लैम करियर खत्म
एम्मा राडुकानू के मिक्स्ड डबल्स मैच से हटने की वजह से एंडी मरे का विंबलडन करियर खत्म हो गया। पूर्व नंबर-1 ने मरे ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे। तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह 2024 सीजन से आगे पेशेवर रूप से नहीं खेलेंगे। उन्होंने संन्यास की घोषणा करते वक्त कहा था कि वह US ओपन 2024 में हिस्सा नहीं लेंगे।
कोको गॉफ हारकर बाहर
विमेंस सिंगल्स में इटली की जैस्मिन पाओलिनी ने अमेरिका की मेडिसिन कीज के चोटिल होने के कारण क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ल्ड नंबर-2 कोको गॉफ को अमेरिकी हमवतन एम्मा नवारो ने राउंड ऑफ 16 में हराकर विंबलडन 2024 से बाहर कर दिया। 19वें स्थान पर काबिज नवारो ने US ओपन चैंपियन गॉफ को 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रन से हराया:अभिषेक, ऋतुराज और रिंकू की पारियों ने स्कोर 200 पार पहुंचाया; मुकेश-आवेश ने 134 पर समेटा

भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 100 रन के बड़े अंतर से हराया। यह भारत की जिम्बाब्वे पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। पूरी खबर…
अभिषेक जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय:भारत का हरारे में हाईएस्ट स्कोर, इस फॉर्मेट में 34वीं बार 200 पार किया; रिकार्ड्स

भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी-20 में 100 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारत के अभिषेक शर्मा ने शतक लगाया, जिसकी बदौलत टीम ने 234 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में जिम्बाब्वे 134 रन ही बना सका। पूरी खबर…
[ad_2]