yuvraj singh was laughing when abhishek sharma got out zero on debut vs zimbabwe but proud after hundred in second t20i

[ad_1]

Abhishek Sharma Yuvraj Singh: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने 47 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी. इस शतकीय पारी के बाद ही अभिषेक को भारतीय टीम का उभरता हुआ सितारा कहा जाने लगा. मगर सीरीज के पहले मैच में अभिषेक दबाव में आकर शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. यह बात जगजाहिर है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने अभिषेक को इस मुकाम तक पहुंचने में मदद की है. अब IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज ने खुलासा किया है कि जब युवराज को उनके डेब्यू में जीरो पर आउट होने के बारे में पता चला तो वे हंस रहे थे.

BCCI द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से हुई बातचीत के बारे में बताया, “मैंने कल (शनिवार) उनसे बात की थी. जब मैंने उन्हें डेब्यू में शून्य पर आउट होने के बारे में बताया तो न जाने क्यों वे हंस रहे थे. उन्होंने कहा कि ये अच्छी शुरुआत है और मैं जानता हूं कि वो बहुत खुश होंगे और मेरे परिवार की तरह गर्व महसूस कर रहे होंगे.”

‘सबकुछ युवराज सिंह की देन है’

अभिषेक शर्मा अपनी सफलता का श्रेय युवराज सिंह को देते हैं. अभिषेक कहते हैं कि यह सब सफलता उन्हें युवराज के कारण मिली है. 23 वर्षीय अभिषेक ने कहा कि युवराज सिंह ने 2-3 साल तक उन्हें ना केवल क्रिकेट बल्कि निजी तौर पर भी बहुत मदद कि है. अभिषेक का शतक देखने के बाद युवराज ने कहा कि उन्हें अपने शिष्य पर गर्व है और यह तो बस एक शानदार करियर की शुरुआत मात्र है.

भारत-जिम्बाब्वे सीरीज में 1-1 से बराबर हैं

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. पहले मैच में मेजबान टीम ने भारत को चौंकाते हुए 13 रन से जीत दर्ज की थी. उस भिड़ंत में अभिषेक शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की, जहां अभिषेक ने मात्र 46 गेंद में शतक पूरा किया था. भारत ने इस मैच को 100 रन से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया को विदेश से आया न्योता, भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा पड़ोसी देश; जश्न मनाने का भेजा है निमंत्रण

[ad_2]