Anant Ambani Radhika Merchant second pre wedding orry shared vlog from Portofino festivities found hair in vada pao

[ad_1]

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. इससे पहले 29 मई से 2 जून के बीच क्रूज पर कपल का सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. इसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी. वहीं सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी भी इस प्री-वेडिंग में शामिल हुए थे.

हाल ही में ओरी ने इटली के पोर्टोफिनो में हुए फंक्शन का एक व्लॉग शेयर किया. इसमें ओरी फूड स्टॉल का टूर करते नजर आ रहे हैं और तभी उन्हें वड़ा पाव से बाल मिलता है.

वड़ा पाव से निकला बाल!
ओरी अपने व्लॉग में अलग-अलग स्टॉल पर जाकर खाने का जायजा लेते दिख रहे हैं. इस दौरान ओरी मुंबई के फेमस वड़ा पाव के फूड स्टॉल पर भी पहुंचते हैं. इस दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड तानिया श्रॉफ भी उनके साथ नजर आती हैं. ओरी और तानिया प्लेट में वड़ा पाव लेते हैं और तभी तानिया ओरी को कहती हैं कि उन्हें और खाना था लेकिन उसमें से बाल निकल गया है.

Anant-Radhika के सेकेंड प्री-वेडिंग में ओरी ने खूब एंजॉय किया खाना, फिर वड़ा पाव से निकला बाल! देखें
Anant-Radhika के सेकेंड प्री-वेडिंग में ओरी ने खूब एंजॉय किया खाना, फिर वड़ा पाव से निकला बाल! देखें

‘मैं एक और बाइट खाना चाहती थी लेकिन…’
ऐसे में ओरी अपने कैमरे का फोकस प्लेट की तरफ करते हैं और जूम करके वड़ा पाव से निकला बाल दिखाते हैं. इसके बाद वे वड़ा पाव एंजॉय करने लगते हैं. वहीं बैकग्राउंड में तानिया कहती हैं, ‘मैं एक और बाइट खाना चाहती थी लेकिन इसमें बाल हैं.’

अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी में लगा सेलेब्स का तांता
बता दें कि 8 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी हुई है. इस मौके पर सलमान खान, रणवीर सिंह, जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान और ओरी भी पहुंचे थे. सितारों को हल्दी में रंगे हुए देखा गया जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.

ये भी पढ़ें: हुस्न तेरा तौबा तौबा! Malaika Arora की ये Pics देख आप भी गाने लगेंगे ये गाना

[ad_2]