anushka sharma virat kohli networth couple owes 1300 crores know who is more rich

[ad_1]

Anushka-Virat Networth: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बी-टाउन के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. फैंस को इनकी जोड़ी खूब पसंद आती है. अनुष्का और विराट ने साथ मिलकर नाम और शोहरत के साथ-साथ खूब पैसा भी कमाया है. आज दोनों बेशुमार दौलत के मालिक हैं और एक लग्जीरियस लाइफ जी रहे हैं. जहां विराट क्रिकेट से खूब कमाई करते हैं तो वहीं फिल्मों से दूर रहकर अनुष्का ने भी काफी पैसा कमाया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का और विराट में से ज्यादा कौन अमीर हैं? तो हम आपको बता दें कि विराट और अनुष्का के पास कुल 1300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है. दोनों में सबसे ज्यादा अमीर विराट हैं. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक इन 1300 करोड़ में 1050 करोड़ रुपए के मालिक क्रिकेटर ही हैं.

क्रिकेट से कितना कमा लेते हैं विराट कोहली?
विराट कोहली बीसीसीआई के साथ अपने ग्रेड ए+ कॉन्ट्रैक्ट से सालाना 7 करोड़ रुपए की कमाई कर लेते हैं. अलग-अलग मैचों के लिए उनकी फीस भी अलग है. वे टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपए और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपए की फीस वसूल करते हैं. इसके अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का हिस्सा होने के नाते उन्हें हर सीजन के लिए 15 करोड़ रुपए मिलते हैं.

Preview

विज्ञापन और सोशल मीडिया से होती है तगड़ी कमाई
क्रिकेट के अलावा विराट कोहली के पास कमाई के कई और माध्यम भी हैं. वे कई ब्रांड्स का चेहरा हैं जिनके हर ऐड के लिए ने 7.50 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपए की फीस वसूल करते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो वे अपने हर इंस्टाग्राम पोस्ट से 8.9 करोड़ रुपए और एक्स के हर पोस्ट से 2.5 करोड़ रुपए कमा लेते हैं. विराट के अपने रेस्टोरेंट और टेक्सटाइल ब्रांड भी हैं और उन्होंने कई स्टार्टअप्स और ब्रांड्स में अपना पैसा इंवेस्ट भी किया हुआ है.

Virat Kohli के पास है अथाह दौलत,  Anushka Sharma भी हैं अमीर, जानें दोनों की नेटवर्थ

अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ
अनुष्का शर्मा की बात करें तो वे अकेले करीब 255 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की मालिक हैं. फिलहाल वे एक्टिंग की दुनिया में इतनी एक्टिव नहीं हैं, लेकिन इससे उनकी कमाई नहीं रुकी हैं. डीएनए के मुताबिक अनुष्का शर्मा एक फिल्म के लिए लगभग 7 करोड़ रुपए बतौर फीस लेती हैं. एक्ट्रेस कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करती हैं और इनसे वे सालाना 5 से 10 करोड़ रुपये तक की कमाई करती हैं. विराट की तरह वे भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के लिए अच्छी-खासी रकम चार्ज करती हैं. कई रिपोर्ट्स की मानें तो ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए लगभग 95 लाख रुपये लेती हैं.

Virat Kohli के पास है अथाह दौलत,  Anushka Sharma भी हैं अमीर, जानें दोनों की नेटवर्थ

अपना प्रोडक्शन हाउस और फैशन लेबल चलाती हैं अनुष्का
अनुष्का शर्मा ने 2013 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर क्लीन स्लेट फिल्म्ज नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस भी खोला था. इसके बैनर तले ‘एनएच 10,’ ‘परी,’ और ‘पाताल लोक’ जैसी सक्सेसफुल फिल्म्स और सीरीज बनाई जा चुकी हैं. साल 2017 में एक्ट्रेस ने अपना फैशन लेबल भी लॉन्च किया और वे कई स्टार्टअप कंपनीज में इंवेस्ट भी करती हैं.

ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Haldi: सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक, बॉलीवुड सेलेब्स पर चढ़ा अनंत-राधिका की हल्दी का खुमार, देखें वीडियो और तस्वीरें

[ad_2]