[ad_1]
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंगाली एक्टर सास्वत चैटर्जी हालिया रिलीज फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में कमांडर मानस के रोल में नजर आए थे। फिल्म के क्लाइमैक्स में एक सीन है जिसमें वो दीपिका पादुकोण के बाल पकड़कर उन्हें घसीटते नजर आते हैं।

फिल्म में सास्वत कमांडर मानस के रोल में नजर आए हैं।
मैंने रणवीर से कहा- चिंता मत करो
न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में सास्वत ने इस सीन पर बात की। सास्वत ने बताया कि जब यह सीन शूट किया जा रहा था तब दीपिका असल में प्रेग्नेंट थीं।
चूंकि इस सीन की शूटिंग मुंबई में हो रही थी तो उस दिन उनके पति रणवीर सिंह भी सेट पर मौजूद थे। वो इस सीन को लेकर परेशान थे। क्योंकि इसमें ढेर सारा फिजिकल स्ट्रगल था। इसलिए मैंने रणवीर से कहा- चिंता मत करो, फिजीकली चैलेंजिंग सीन के लिए बॉडी डबल मौजूद हैं।

फिल्म के सेट पर कमल हासन के साथ सास्वत।
रणवीर सेट पर पॉजिटिव एनर्जी लेकर आए
सास्वत ने आगे बताया, ‘रणवीर सेट पर काफी पॉजिटिव एनर्जी लेकर आए थे। वो एक जगह पर शांति से बैठ ही नहीं सकते। उनसे बात की तो पता चला कि वो जितना सोचा था उससे भी ज्यादा हंबल हैं।’

वर्ल्डवाइड 11 दिन में कमाए 900 करोड़
बात करें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो ‘कल्कि’ ने रिलीज के 11वें दिन वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 11वें दिन 22 करोड़ रुपए कमाए। अब यह ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ के बाद 200 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी में डब हुई तीसरी तेलुगु फिल्म बन गई है। दूसरे वीकेंड पर इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।’

फिल्म ‘कहानी’ के एक सीन में विद्या बालन के साथ सास्वत।
विद्या बालन स्टारर ‘कहानी’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
1996 से बंगाली फिल्मों में एक्टिव सास्वत ने 2012 में विद्या बालन स्टारर ‘कहानी’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो ‘जग्गा जासूस’, ‘दिल बेचारा’, ‘दोबारा’ और ‘धाकड़’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई करीना कपूर, तबु और कृति सेनन स्टार ‘क्रू’ में भी नजर आए थे।
[ad_2]