Rohit, Virat and Bumrah will get rest on Sri Lanka tour, new coach will join the team. sports live | Srilanka दौरे पर Rohit, Virat और Bumrah को मिलेगा आराम, टीम के साथ जुड़ जाएंगे नए कोच

[ad_1]

वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के लिए टीम इंडिया के Legends ने बहुत किया काम…अब अगले बड़े मिशन से पहले थोड़ा करेंगे आराम… दुनिया जीतने वाली भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा, बिना विराट कोहली और बिना जसप्रीत बुमराह के श्रीलंका में डंका बजाने के लिए निकलेगी। रोहित और विराट घूमने के लिए विदेश जा चुके हैं वहीं BCCI को लगता है कि लंबे सीजन के बाद बुमराह को रेस्ट देना जरूरी है। क्योंकि अगले कुछ महीनों में भारत को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से टकराना है। श्रीलंका में T20 और वनडे सीरीज होनी है, T20 से रोहित और विराट वर्ल्ड कप जीतते ही संन्यास ले चुके हैं। खबरें हैं कि हार्दिक पांड्या के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। रही बात ओपनिंग की, तो शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल को कड़ी टक्कर दे रहे हैं अभिषेक शर्मा, जिन्होंने अभी अभी जिमबाब्वे के खिलाफ T20 में सेंचुरी जड़ी है। उधर टीम इंडिया के गुरु भी चेंज होने वाले हैं।

[ad_2]