Virat Kohli Alibaug Home Video Says Can’t wait to enjoy every moment here with my loved ones

[ad_1]

Virat Kohli Anushka Sharma Alibaug House: विराट कोहली इन दिनों वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में हैं. कोहली अपनी बेटी वामिका और बेटे अकाय को वक्त दे रहे हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. कोहली ने अपने अलीबाग वाले बंग्ले का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं. इस बंग्ले को तैयार होने में काफी वक्त भी लगा है. अब कोहली ने फैंस को वीडियो के जरिए अपने घर का टूर करवाया है.

कोहली का बंग्ला समंदर से कुछ दूरी पर है. उन्होंने यह घर खास तरह से बनाया है. उनका प्लान है कि वे छुट्टी के दौरान यहां रहा करेंगे. कोहली के बंग्ले में कई तरह की सुविधाएं हैं. इसमें जिम और स्वीमिंग पूल के साथ-साथ एक लंबा लॉन्ज एरिया है. कोहली के इस घर को सजाने के लिए लाखों रुपए का खर्च आया है. इसका इंटीरियर काफी शानदार है. अहम बात यह भी है कि यह हाईटेक सुविधाओं से लैस है.

कोहली के घर को तैयार होने में लग गया एक साल –

विराट कोहली के इस घर को तैयार होने में एक साल से भी ज्यादा वक्त लग गया. उन्होंने बताया कि इस घर का लिविंग स्पेस सबसे ज्यादा अच्छा लगता है. कोहली को इस घर का इंटीरियर भी काफी पसंद आया. घर के बाहर काफी बड़ा पार्क है. वे यहां पर घूमने-टहलने के साथ-साथ योगा भी कर सकते हैं. अगर स्वीमिंग पूल की बात करें तो वह लिविंग रूम से थोड़ी ही दूरी पर है. 

कोहली-अनुष्का के लंदन शिफ्ट होने की खबर –

विराट और उनकी वाइफ अनुष्का इन दिनों लंदन में हैं. अनुष्का काफी वक्त से यहीं हैं. हाल ही में खबरे आई हैं कि कोहली फैमिली के साथ लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. 

 

यह भी पढ़ें : Rahul Dravid KKR: केकेआर में गंभीर की जगह लेंगे राहुल द्रविड़? IPL 2025 से कर सकते हैं मोटी कमाई



[ad_2]