भारत ने 23 रन से जीता तीसरा टी-20: सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई; शुभमन गिल की फिफ्टी, वॉशिंगटन सुंदर ने लिए 3 विकेट

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Zimbabwe 3rd T20I Match Report Analysis Washington Sundar Yashasvi Jaiswal Shubman Gill Sanju Samson Sikandar Raza

हरारे4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने टी-20 में 150वीं जीत हासिल की है। वह ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना है। टीम इंडिया ने बुधवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच को 23 रन से जीत लिया। यह भारतीय टीम की इस सीरीज में लगातार दूसरी जीत है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने पहले तो 183 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर जिम्बाब्वे को 20 ओवर में 159 रन पर रोक लिया। इस जीत से टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा।

वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

गिल की 2 अर्धशतकीय साझेदारी; सुंदर ने अहम मौकों पर विकेट दिलाए
टॉस जीतकर बैटिंग कर रहे कप्तान गिल (66 रन) ने यशस्वी जायसवाल (36 रन) के साथ भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिर ऋतुराज गायकवाड (49 रनों) के साथ स्कोर 150 पार पहुंचाया।

रन चेज में खलील और आवेश ने जिम्बाब्वे को पावरप्ले में 3 झटके दिए। आवेश ने पहले ही स्पेल में दो विकेट निकाले। खलील को एक सफलता मिली। फिर वॉशिंगटन सुंदर ने 7वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच में भारत को आगे कर दिया। उन्होंने मदांदे को आउट करके 77 रन की साझेदारी तोड़ी और भारत की जीत पक्की कर दी।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. मैच विनर- वॉशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाए। 7वां ओवर डालने आए और पहले ही ओवर में 2 विकेट निकालकर जिम्बाब्वे को दबाव में डाल दिया। इतना ही नहीं, 17वें ओवर में क्लाइव मदांदे को आउट करके 77 रनों की साझेदारी तोड़ी और भारत की जीत पक्की कर दी।

2. जीत के हीरो

शुभमन गिल

अर्धशतकीय पारी खेली। 49 बॉल में 134.69 की स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए। गिल की पारी में 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान गिल ने जायसवाल के साथ 50 बॉल पर 67 रन की ओपनिंग साझेदारी की। फिर गायकवाड के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 बॉल पर 72 रन जोड़े।

यशस्वी जायसवाल

गिल के साथ ओपन करने उतरे और भारतीय टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया ने 4.1 ओवर में 50 रन बना लिए थे। जायसवाल ने 27 बॉल पर 36 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। यशस्वी ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

ऋतुराज गायकवाड

नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। तब भारतीय टीम का स्कोर 81/2 था। ऐसे में गायकवाड ने 28 बॉल पर 49 रन की उपयोगी पारी खेली और टीम का स्कोर 177 रन तक पहुंचाया। उन्होंने गिल के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की।

आवेश खान

अपने पहले स्पेल में 2 विकेट निकाले और जिम्बाब्वे को पावरप्ले के अंदर दबाव में डाल दिया। उन्होंने ओपनर वेसले मधवरे और ब्रायन बेनेट के विकेट लिए। अपने कोटे के 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए।

3. टर्निंग पॉइंट- क्लाइव मदांदे का विकेट
17वें ओवर की तीसरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने विकेटकीपर क्लाइव मदांदे को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। यही मैच का टार्निंग पॉइंट रहा। क्योंकि 39 पर 5 विकेट दिए थे। ऐसे में मदांदे ने डायन मायर्स के साथ छठे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी करके जिम्बाब्वे की उम्मीदें जगा दी थी।

4. हार के कारण

  • खराब फील्डिंग, 6 कैच ड्रॉप किए जिम्बाब्वे की टीम ने खराब फील्डिंग की। टीम ने भारतीय पारी के दौरान 6 कैच ड्रॉप किए। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज 183 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो गए।
  • टॉप ऑर्डर फेल रहा जिम्बाब्वे की टीम का टॉप ऑर्डर फेल रहा। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौट गए और महज 18 रन ही बना सके।

5. फाइटर ऑफ मैच- डायन मायर्स​​​​​​​

डायन मायर्स फाइटर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 49 बॉल पर नाबाद 65 रन बनाए। मायर्स की पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्होंने 132.65 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। मायर्स ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

प्लेइंग प्लेइंग-11

भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान और खलील अहमद।

जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा (कप्तान), तदिवनाशे मरुमानी, वेसले मधवरे, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांदे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदाई चतारा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]