[ad_1]
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता के लुक की खूब चर्चा हो रही है. श्लोका के इन लुक्स का क्रेडिट उनकी बहन दिया मेहता को जाता है. दिया ने अपनी बहन श्लोका के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर्स के कपड़े सिलेक्ट कर उन्हें स्टाइल किया है. इन आउटफिट में श्लोका भी बला की खूबसूत दिख रही हैं.

बीते दिन देवर अनंत और होने वाली देवरानी राधिका मर्चेंट के लिए एंटीलिया में रखी गई शिव शक्ति पूजा में भी भाभी श्लोका मेहता का अंदाज काबिलेतारीफ था. अंबानी की बड़ी बहुरानी ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. और वे अपने इस लुक में बिल्कुल बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जैसी लग रही थीं.

श्लोका की ये साड़ी डिजाइनर मसाबा कलेक्शन से थी और ये टिशू सिल्क से तैयार की गई थी. इस पर पिटा और गोटा सिलई से पाने के मोटिफ बनाए गए थे.

अपनी इस गोल्डन साड़ी के साथ श्लोका ने प्लेन हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया था. साथ ही शोल्डर पर पिस्ता ग्रीन कलर का दुपट्टा भी लिया हुआ था. इस लुक में बड़ी बहुरानी बिल्कुल रॉयल लग रही थीं और उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था.

जूलरी की बात करें तो श्लोका ने अपनी इस साड़ी लुक के साथ अपनी नानी का गोल्ड नेकलेस पहना था. साथ ही मैचिंग ईयररिंग्स भी पेयर किये थे. श्लोरा वेवी हेयर के साथ मांग टीका लगाए मल्लिका ए हुस्न लग रही थीं.

वहीं मेकअप की बात करें दो देवर के लिए रखी गई खास पूजा में भाभी श्लोका ने ग्लोइंग न्यूड मेकअप लुक लिया था. उनकी आंखों का काला काजल ऐसा लग रहा जैसे वो उन्हें बुरी नजर से बचाने के लिए लगाया गया हो.

श्लोका मेहता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं और लोग उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Published at : 11 Jul 2024 09:25 AM (IST)
बॉलीवुड वेब स्टोरीज
[ad_2]