dharmendra film ankhen reject by rajkumar says my dog will also not do this role | इस दिग्गज की ठुकराई फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे धर्मेंद्र! कहा था

[ad_1]

Dharmendra Film Ankhen: धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक बेहतरीन एक्टर हैं. धर्मेंद्र ने अपने लंबे और सफल करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है. साल 1960 में अपने एक्टिंग करियर की शुरआत करने वाले धर्मेंद्र 90 के दशक तक बॉलीवुड में धूम मचाते रहे. इसके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में काम किया. 

‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से हुआ डेब्यू

8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र एक्टर बनने की चाह के साथ मुंबई आ गए थे. साल 1960 में उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म थी ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’. लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए सालों तक इंतजार करना पड़ा.

राजकुमार ने रिजेक्ट की फिल्म, धर्मेंद्र बने सुपरस्टार!

साल 1960 से लेकर साल 1968 तक धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें खास और बड़ी पहचान साल 1968 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें’ से मिली थी. लेकिन धर्मेंद्र को यह फिल्म मिलने का किस्सा बड़ा दिलचस्प है. बता दें कि धर्मेंद्र से पहले यह फिल्म दिग्गज एक्टर राजकुमार को ऑफर हुई थी.

राजकुमार बोले- यह रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा

राजकुमार अपने समय के एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही मुंहफट स्वभाव के भी थे. उन्होंने फिल्म ‘आंखें’ ठुकरा दी थी. बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’ बनाने वाले रामानंद सागर ने किया था. वे पहले फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर अपने दोस्त और एक्टर राजकुमार के पास पहुंचे थे.

राजकुमार को रामानंद सागर ने ‘आंखें’ की कहानी सुनाई. लेकिन राजकुमार को रोल पसंद नहीं आया. उन्होंने रामानंद सागर का मजाक उड़ाते अपने कुत्ते को बुलाया और उससे पुछा कि क्या तुम ये फिल्म करोगे? इसके बाद राजकुमार ने रामानंद से कहा, देखो मेरा कुत्ता भी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहता.

धर्मेंद्र को ‘आंखें’ से मिली खास पहचान


रामानंद सागर को राजकुमार का इस तरह से मजाक उड़ाना पसंद नहीं आया. उन्हें काफी बुरा लगा और वे चले गए. इसके बाद धर्मेंद्र ने रामानंद सागर के साथ काम किया. साल 1968 में आई इस फिल्म ने धर्मेंद्र को खास पहचान दिलाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. 

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखें थे धर्मेंद्र

88 वर्षीय दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह अहम रोल में थे. इसका हिस्सा दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी भी थीं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, Anant-Radhika की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे



[ad_2]