most balls bowled by fast bowler test cricket james anderson retires rahul dravid faced most balls in test matches

[ad_1]

James Anderson Retires: जेम्स एंडरसन ने 21 साल क्रिकेट खेलने के बाद आखिरकार अपने करियर को विराम दे दिया है. लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पारी और 114 रन से मात दी है, जो एंडरसन के करियर का आखिरी मैच रहा. ‘स्विंग के किंग’ के नाम मशहूर एंडरसन ने इस ऐतिहासिक करियर में ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज रहे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी जेम्स एंडरसन ही हैं. दूसरी ओर किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का कीर्तिमान ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम है.

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज

इंग्लैंड के लिए खेलते हुए जेम्स एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 5 विकेट हॉल लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी. उसके बाद अपने 21 साल लंबे करियर में उन्होंने रिटायर होने तक उन्होंने 40,037 गेंद फेंकी. वो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले तेज गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए हैं. इस मामले में उनसे ऊपर मुथैया मुरलीधरन (44,039), अनिल कुंबले (40,850) और शेन वॉर्न (40,705) हैं, लेकिन ये तीनों स्पिनर रहे. तेज गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर भी इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 33,698 गेंद फेंकी थीं.

40,037 गेंद – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

33,698 गेंद – स्टुअर्ड ब्रॉड (इंग्लैंड)

30,019 गेंद – कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज)

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में सबसे ऊपर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से जाना जाता था और उनके डिफेंसिव गेम के आगे अच्छे गेंदबाज थक कर हार मान लेते थे. द्रविड़ ने अपने करीब 16 साल लंबे टेस्ट करियर में 164 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 31,258 गेंद खेली थीं. इस सूची में उनके बाद सचिन तेंदुलकर का नंबर आता है, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 29,437 गेंद खेली थीं.

31,258 गेंद – राहुल द्रविड़ (भारत) 

29,437 गेंद – सचिन तेंदुलकर (भारत)

28,903 गेंद – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

यह भी पढ़ें:

ENG VS WI: डेब्यू में 12 विकेट, फिर भी नहीं बन पाया हीरो; जेम्स एंडरसन ने साथी प्लेयर से ऐसे छीनी खुशी

[ad_2]