why west indies team did not give james anderson guard of honour last match career due to run out celebration

[ad_1]

James Anderson Guard of Honour: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा पहला टेस्ट दूसरे ही दिन समाप्त होने की कगार पर आ पहुंचा था. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 79 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. तीसरे दिन पारी की हार से बचने के लिए कैरेबियाई टीम को अब भी 171 रन बनाने थे. तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पूर्व इंग्लैंड के पूरे स्क्वाड ने जेम्स एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया क्योंकि यह उनके करियर का अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है. मगर यह विषय चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर वेस्टइंडीज टीम ने एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर क्यों नहीं दिया?

वेस्टइंडीज ने क्यों नहीं दिया गार्ड ऑफ ऑनर?

दरअसल जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की पहली पारी में 11वें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए. उससे पहले मेहमान टीम ने शोएब बशीर का विकेट लिया था, जो 17 गेंद में शून्य के स्कोर पर आउट हुए. चूंकि वेस्टइंडीज की पारी की हार लगभग निश्चित लग रही थी, इसलिए एंडरसन एक आखिरी बार बैटिंग के लिए मैदान में आ रहे थे. मगर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शोएब बशीर के रन आउट के जश्न में इस कदर डूबे हुए थे कि उन्हें एंडरसन को गार्ड ऑफ ऑनर देना ध्यान ही नहीं रहा. उन्हें जब तक ध्यान आया तब तक वो एंडरसन से बहुत दूर खड़े हुए थे. सौभाग्य से जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज टीम की किरकिरी होने से बचा ली क्योंकि उन्होंने एंडरसन के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया.

‘हम गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले थे’

इस संबंध में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “जब एंडरसन बैटिंग के लिए आने वाले थे तब हमने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने का निर्णय ले लिया था. मगर हम शोएब बशीर के रन आउट के जश्न के कारण गार्ड ऑफ ऑनर के बारे में भूल ही गए थे. हम उनसे काफी दूर खड़े थे, इसलिए गार्ड ऑफ ऑनर संभव नहीं था. अच्छी बात ये रही कि जेसन होल्डर ने उनसे जाकर हाथ मिलाया.”

यह भी पढ़ें:

BRIAN LARA: ब्रायन लारा ने इन 4 युवा खिलाड़ियों पर 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का जताया भरोसा, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

[ad_2]