Anant Ambani Radhika merchant Wedding Newly Wed Couple Honeymoon Destination Know Here | Anant-Radhika Honeymoon: शाही शादी के बाद अब अनंत-राधिका के हनीमून की तैयारी शुरू! जाने

[ad_1]

Anant-Radhika Honeymoon: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी भी अब शादीशुदा हो गए हैं. शुक्रवार 12 जुलाई को अनंत ने राधिका को अपनी दुल्हनिया बना लिया. अनंत और राधिका की भव्य शादी में देश विदेश के दिग्गज मेहमानों ने शिरकत की. कपल की वेडिंग इतनी लैविश थी कि ये महाराजाओं के ठाठ जैसी याद दिला रही थी. वहीं अब जब अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंध चुके हैं तो हर कोई ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हो रहा कि न्यूली वेड कपल हनीमून पर कहां जाएगा? चलिए यहां अनंत-राधिका के हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में जानते हैं

अनंत और राधिका हनीमून पर कहां जाएंगें?
बता दें अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत इस साल मार्च में हुई थी. फिर मई के एंड में सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन होस्ट किए गए थे. इसके बाद जुलाई में तमाम पारंपरिक रस्में निभाने के बाद ये कपल बीते दिन शादी के बंधन में बंध गय़ा. अनंत और राधिका अब ऑफिशियली हसबैंड-वाइफ बन चुके हैं और अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने के लिए तैयार हैं ऐसे में उनके हनीमून को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई. हालांकि अभी तक अंबानी फैमिली की तरफ से न्यूली वेड कपल के हनीमून को लेकर कुछ भी अनाउंस नहीं किया गया है लेकिन यहां हम आपको बताते हैं कि ये जोड़ा अपने हनीमून पर कहा जा सकता है.

 


हनीमून पर कहां जा सकते हैं अनंत-राधिका

फिजी आइलैंड- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद अपने रोमांटिक हनीमून के लिए फिजी आइलैंड जा सकते हैं. यहां कई लग्जरी आइलैंड हैं. न्यूली वेड कपल के लिए साथ टाइम बीताने के लिए ये शानदार ऑप्शन है,

साउथ अफ्रीका- अनंत और राधिका अपने हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका को भी ऑप्शन में रख सकते हैं. यहां की हसीन वादियों में कपल रोमांस एंजॉय कर सकते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

स्विट्ज़रलैंड-स्विट्जरलैंड हर हनीमून मनाने वाले का ड्रीम डेस्टिनेशन है. यहां बर्फ से ढके पहाड़ों, जिनेवा झील और ल्यूसर्न झील जैसी खूबसूत लेक मन मोह लेती हैं. कपल्स यहां हरे-भरे घास के मैदानों में रोमांटिक सैर को खूब एंजॉय करते हैं. न्यूली वेड कपल अनंत-राधिका के लिए ये परफेक्ट हनीमून डेस्टीनेशन हो सकता है.

बोरा बोरा आइलैंड- बोरा बोरा हनीमून मनाने वालों के लिए एक पैराडाइज है. जो अपने फ़िरोज़ा लैगून, ओवरवॉटर बंगलों और हरे-भरे ट्रॉपिकल ब्यूटी के लिए फेमस है. ये आइलैंड बेहद खूबसूरत हैं. यहां अनंत और राधिका एक साथ शांति के बीच टाइम स्पेंड कर सकते हैं.

ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड- न्यूली वेड कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक जगह है. यहां के खूबसूरत बीच पर कपल्स खूब एंजॉय करते हैं. न्यूली वेड अनंत और राधिका के हनीमून डेस्टिनेशन की लिस्ट में ये आप्शन भी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  जया बच्चन की कमर तक झूलती ज्वेलरी देख लोगों की आंखें चौधिया गई, यूजर्स ने कहा- क्या बकवास है, देखें वीडियो

 



[ad_2]