The Academy Oscar shares Aamir Khan 3 Idiots scene on its official Instagram page | अकेडमी ने शेयर किया आमिर की ‘3 इडियट्स’ का सीन: ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘कलंक’ और ‘डीडीएलजे’ के गाने भी फीचर हो चुके हैं

[ad_1]

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म ‘3 इडियट्स’ का एक सीन ‘द अकेडमी’ (ऑस्कर) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।

अकेडमी ने एक पोस्ट में फिल्म का वो सीन शेयर किया जिसमें रैंचो एग्जाम हॉल में अपनी और अपने दोस्तों की एग्जाम शीट मिक्स करके भाग जाता है।

अकेडमी ने फिल्म का सीन शेयर करते हुए कैप्शन में आमिर के किरदार रैंचो का जिक्र किया।

अकेडमी ने फिल्म का सीन शेयर करते हुए कैप्शन में आमिर के किरदार रैंचो का जिक्र किया।

अकेडमी ने की रैंचो के प्रेजेंस ऑफ माइंड की तारीफ
इसे शेयर करते हुए अकेडमी ने कैप्शन दिया, ‘रैंचो का प्रेजेंस ऑफ माइंड यहां 100% था।’ अकेडमी ने इस पोस्ट में चेतन भगत, एक्टर ओमी वैद्य, आर माधवन, शरमन जोशी, विधु विनोद चोपड़ा और आमिर खान प्रोडक्शंस को भी टैग किया है।

इस पोस्ट को शरमन जोशी ने हार्ट इमोजी के साथ अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए अकेडमी को थैंक्स कहा है।

एक्ट्रेस अहाना कुमरा का कमेंट।

एक्ट्रेस अहाना कुमरा का कमेंट।

एक्ट्रेस आहान कुमरा ने भी किया कमेंट
अकेडमी की इस पोस्ट पर कई फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अकेडमी भारतीय फिल्मों की दीवानी हो गई है..।’ वहीं एक अन्य यूजर ने रिएक्ट किया, ‘यह फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड डिजर्व करती है।’ कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने भी कमेंट कर लिखा- ‘इसे यहां देखकर बहुत खुश हूं।’

कई और यूजर्स ने भी यहां कमेंट किया है।

कई और यूजर्स ने भी यहां कमेंट किया है।

इस साल तीन गाने फीचर कर चुका है अकेडमी
इससे पहले अकेडमी ने इसी साल 22 मई को फिल्म ‘कलंक’ का गाना ‘घर मोरे परदेसिया’ और 3 अप्रैल को फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का गाना ‘दीवानी मस्तानी’ भी फीचर किया था।

इसके अलावा इसी साल 13 जनवरी को शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘मेहंदी लगा के रखना..’ भी फीचर हुआ था।

फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे
फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए कमाए थे। 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

'3 इडियट्स' का तमिल और मैक्सिकन रीमेक भी बन चुका है।

‘3 इडियट्स’ का तमिल और मैक्सिकन रीमेक भी बन चुका है।

फिल्म को कमर्शियल के साथ-साथ क्रिटिकल सक्सेस भी मिली थी। इसके अलावा इसने 11 नॉमिनेशंस में से 3 नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी अपने नाम किए थे। फिल्म का तमिल के अलावा मैक्सिकन भाषा में भी रीमेक बनाया गया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]