[ad_1]
Haseena Maan Jaayegi Box Office: फिल्मों में हीरो-हीरोइन की केमिस्ट्री मिलनी चाहिए तभी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है. लेकिन अगर फिल्म में दो हीरो हैं और दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त बैठ रही है तो भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल जाता है. उसके ऊपर जब डेविड धवन के डायरेक्शन का तड़का लग जाए तो फिल्म का सुपरहिट होना तय है. यहां बात फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ की कर रहे हैं जो संजय दत्त और गोविंदा की सुपरहिट फिल्म थी.
फिल्म हसीना मान जाएगी उस दौर की फिल्म है जब 90’s खत्म हो रहा था और 2000’s की तैयारी हो रही थी. फिल्म में आपको कुछ वैसा ही कॉम्बिनेशन मिलेगा. इसमें आपको गाने, डायलॉग्स, कॉमेडी टाइमिंग, रोमांटिक गाने सबकुछ परफेक्ट मिलने वाला है. गोविंदा के फैंस इस फिल्म को बार-बार देखते हैं क्योंकि इसमें गोविंदा का जबरदस्त काम देखने को मिला है.
‘हसीना मान जाएगी’ की रिलीज को पूरे हुए 25 साल
25 जून 1999 को रिलीज हुई फिल्म हसीना मान जाएगी का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. वहीं फिल्म की प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे थीं जो बाल ठाकरे के बेटे जयदेव ठाकरे की एक्स वाइफ हैं.
फिल्म हसीना मान जाएगी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें गोविंदा और संजय दत्त लीड रोल में नजर आए. इनके अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर, पूजा बत्रा, कादर खान, अनुपम खेर, परेश रावल, अरणा ईरानी, सतीश कौशिक जैसे कलाकार नजर आए थे.
‘हसीना मान जाएगी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
गोविंदा, करिश्मा कपूर, संजय दत्त और पूजा बत्रा जैसे कलाकारों से सजी फिल्म हसीन मान जाएगी आज भी टीवी पर आती है तो लोग इसे देखते हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया था. Sacnilk के अनुसार, फिल्म हसीना मान जाएगी का बजट 9 करोड़ था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 26.10 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
‘हसीना मान जाएगी’ की कहानी
फिल्म में अमीरचंद नाम का एक बिजनेस टायकून होता है जिसके दो लापरवाह बेटे सोनू (गोविंदा) और मोनू (संजय दत्त) होते हैं. दोनों अपने पिता को परेशान करने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं और उन्हें ठगते हैं. जब उनके पिता दोनों को अलग करने के लिए एक को गोवा और दूसरे को ऑफिस भेजते हैं तो कहानी में ट्विस्ट आता है.
गोवा में मोनू को पूजा (पूजा बत्रा) और मुंबई में सोनू को रितु (करिश्मा कपूर) से प्यार हो जाता है. फिल्म की कहानी कैसे-कैसे मोड़ लेती है ये देखना दिलचस्प है. इस फिल्म को आप जी5 पर फ्री में देख सकते हैं. फिल्म में ‘व्हाट इज मोबाइल नंबर’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘चींटी पहाड़ चढ़े’ जैसे गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म के बाकी गानों को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
‘हसीना मान जाएगी’ के अनसुने किस्से
फिल्म हसीना मान जाएगी गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्मों में एक थी. फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से जो हर फैन को जाननी चाहिए, चलिए बताते हैं. यहां बताए गए किस्से आईएमडीबी के मुताबिक बता रहे हैं.
1.डेविड धवन ने गोविंदा को ‘हसीना मान जाएगी’ के साथ ‘बीवी नंबर 1’ का भी ऑफर दिया था. गोविंदा ने ‘बीवी नंबर 1’ को रिजेक्ट करके ‘हसीना मान जाएगी’ में काम करना सही समझा. दोनों फिल्में उसी साल रिलीज हुईं लेकिन ‘बीवी नंबर 1’ को ‘हसीना मान जाएगी’ से बड़ा रिस्पॉन्स मिला था.
2.फिल्म हसीना मान जाएगी संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी में बनी चौथी फिल्म थी. इससे पहले दोनों ने साथ में ‘दो कैदी’, ‘ताकतवर’ और ‘आंदोलन’ में साथ नजर आए थे. ‘हसीना मान जाएगी’ के बाद दोनों ने ‘एक और एक ग्यारह’ और ‘जोड़ी नंबर 1’ में साथ काम किया था.
3.शशि कपूर और बबीता की साल 1968 में फिल्म ‘हसीना मान जाएगी’ आई थी. 1999 वाली फिल्म हसीना मान जाएगी में करिश्मा कपूर ने काम किया जिसे वो अपना सौभाग्य मानती थीं.
4.डेविड धवन ने फिल्म हसीना मान जाएगी में कादर खान के दो बेटों का किरदार वैसा ही रखा था जैसा उन्होंने अपनी फिल्म आंखे (1993) में रखा था. उस फिल्म में भी गोविंदा और कादर खान पिता-बेटे के किरदार में थे.
5.फिल्म हसीना मान जाएगी डेविड धवन की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे कनाडा में भी रिलीज किया गया और वहां भी इसे खूब प्यार मिला था.
[ad_2]