india beats zimbabwe by 42 runs in fifth t20 match sanju samson fifty mukesh kumar shivam dube fabulous performance

[ad_1]

IND vs ZIM: भारत ने सीरीज के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया है. भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान संजू सैमसन (Sanju Samson) का रहा, जिन्होंने 45 गेंद में 58 रन की पारी खेली थी. उसके बाद मुकेश कुमार ने चार और शिवम दुबे ने दो विकेट लिए. वहीं र अन्य बॉलर्स की धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच को 42 रनों से जीता है. जिम्बाब्वे की ओर से डियोन मायर्स और मारुमानी के अलावा कोई बढ़िया बैटिंग नहीं कर पाया.

इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. हालांकि यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी आज कुछ कमाल नहीं कर सकी, लेकिन संजू सैमसन और रियान पराग ने 66 रन की साझेदारी कर टीम के बड़े स्कोर की नींव रखी. जब मेजबान जिम्बाब्वे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वेसली मधेवेरे शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. टीम का लोवर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा, जिसमें कप्तान सिकंदर रजा खराब किस्मत के कारण 8 के स्कोर पर रन आउट हो गए.

मायर्स और मारुमानी ने फिर प्रभावित किया

मायर्स इस सीरीज में काफी बढ़िया बैटिंग करते दिखे हैं और एक फिफ्टी भी लगा चुके हैं. दूसरी ओर मारुमानी ने तीसरे मैच में मौका मिलने के बाद हर बार बड़ा स्कोर किया है. सीरीज के 5वें मैच में एक तरफ मारुमानी ने 24 गेंद में 27 रन और मायर्स ने 32 गेंद में 34 रनों का योगदान दिया. उनकी 44 रन की साझेदारी ने जिम्बाब्वे की जीत की उम्मीद जताई थी.

भारत की गेंदबाजी में दिखा दम

भारत के लिए सबसे पहला विकेट मुकेश कुमार ने झटका, जिन्होंने मधेवेरे को खाता तक नहीं खोलने दिया. वहीं अपने स्पेल के दूसरे ओवर में मुकेश ने जिम्बाब्वे के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन बैनेट को भी चलता किया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मुकेश कुमार ने लिए, जिन्होंने कुल 4 विकेट चटकाए. शिवम दुबे ने 2, वहीं तुषार देशपांडे, वॉशिंग्टन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें:

WATCH: जिम्बाब्वे में धूम मचाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने फैंस के सवालों के दिए जवाब, वीडियो वायरल

[ad_2]