anant ambani radhika merchant wedding rajinikanth shah rukh khan sachin tendulkar touch amitabh bachchan feet ravi kishan pays respect watch video

[ad_1]

Amitabh Bachchan: हिंदी सिनेमा के 111 साल के इतिहास में कई सितारे आए और गए लेकिन दिग्गज अमिताभ बच्चन का रुतबा सबसे अलग, खास और हटकर है. उन्हें दुनिया ने ‘सदी का महानायक’ माना है. वे इसके हकदार भी है. फैंस के साथ ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स भी अमिताभ और उनके काम के मुरीद है.

बिग बी, सदी के महानायक, बॉलीवुड के शहंशाह और एंग्री यंगमैन जैसे नामों से खास पहचान रखने वाले लीजेंड अमिताभ बच्चन उम्र के नौवे दशक में भी देश दुनिया के फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं. फैंस के साथ ही उन्हें फिल्मी दुनिया के कलाकारों से भी खूब प्यार, सम्मान और तारीफें मिलती है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों के दिग्गज भी बिग बी को अपनी इंस्पिरेशन मानते हैं. 

अनंत-राधिका की शादी में पहुंचे थे बिग बी

हाल ही में अमिताभ बच्चन को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था. वे कपल की आशीर्वाद सेरेमनी में भी शामिल हुए थे. इस दौरान देश के बड़े-बड़े स्टार्स और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों ने बिग बी के साथ जो व्यवहार किया वो दर्शाता है कि, ‘बिग बी’ का सिंहासन कोई नहीं हिला सकता है. बिग बी का जलवा, जादू और रुतबा कायम है और आगे भी रहेगा.

शाहरुख ने छूए अमिताभ के पैर


शाहरुख और अमिताभ दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज हैं. अक्सर की दोनों के फैंस इनका कंपेयर करते हुए अपने-अपने चहेते एक्टर को ग्रेट बताते रहते हैं. लेकिन शाहरुख खान खुद अमिताभ बच्चन के फैन हैं. उनके दिल में बिग बी के लिए बेहद प्यार और सम्मान हैं. जब भी शाहरुख बिग बी से मिलते हैं तो उनके पैर जरुर छूते हैं. अनंत-राधिका की शादी में भी शाहरुख ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे.

सचिन तेंदुलकर ने भी छुए बिग बी के पैर


शाहरुख खान के अलावा ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर भी अनंत-राधिका की शादी में अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए नजर आए थे. बता दें कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के सबसे महान व्यक्तित्व है. सचिन तेंदुलकर अमिताभ बच्चन की काफी इज्जत करते हैं और उनसे हर बार बड़ी रिस्पेट से मिलते हैं. तो वहीं अमिताभ भी ‘क्रिकेट के भगवान’ को काफी मानते हैं. 

रजनीकांत ने भी दिया अमिताभ को सम्मान


शाहरुख और सचिन के अलावा मेगास्टार रजनीकांत भी अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए दिखें. जब रजनीकांत अनंत-राधिक की शादी में बिग बी से मिले तो वे उनके पैर छूने के लिए नीचे झुके गए थे हालांकि अगले ही पल अमिताभ ने रजनीकांत क हाथ पकड़ लिया. इसके बाद भारतीय सिनेमा के ये दनों महान कलाकार एक दूसरे से गले मिले.

रवि किशन ने जमकर की बिग बी की तारीफ


वहीं भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने भी अनंत-राधिका की शादी में बिग बी से गर्मजोशी से मुलाकात की. रवि किशन ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे और उनकी वाइफ बिग बी से बात कर रहे हैं. इसके साथ रवि ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘मैं कल्कि (फिल्म) में उनके किरदार की तारीफ कर रहा था और सदी के महानायक श्री अमिताभ बच्चन जी ‘लापता लेडीज’ के मेरे किरदार मनोहर की तारीफ कर रहे थे ये बड़े कलाकार और बड़े व्यक्तित्व को दर्शाता है तभी ना वो सदी के महानायक है उनका ये प्यार आशीर्वाद रूप में बना रहे.’

यह भी पढ़ें: अमिताभ की नातिन ने की उनकी पोती की तारीफ, नव्या बोलीं- मैं इस उम्र में इतनी समझदर नहीं थी



[ad_2]