canada pm justin trudeau surprise diljit dosanjh at concert says punjabi aa gaye oye | दिलजीत दोसांझ को कॉन्सर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिया सरप्राइज, सिंगर बोले

[ad_1]

Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने गानों के साथ एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं. फिल्मों में तो उनका जलवा कायम है ही साथ ही गानों से भी सभी को पीछे छोड़ रहे हैं. दिलजीत दुनियाभर में कॉन्सर्ट करते रहते हैं. उनके कॉन्सर्ट हमेशा फुल रहते हैं. दिलजीत ने हाल ही में कनाडा में कॉन्सर्ट किया था. जहां पर उन्हें एक खास शख्स ने आकर सरप्राइज दिया. ये सरप्राइज देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो थे. जस्टिन ट्रूडो दिलजीत के कॉन्सर्ट में गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें स्टेज पर अचानक से कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो आते हैं. दिलजीत पीएम ट्रूडो का हाथ जोड़कर वेलकम भी करते हैं. वो दिलजीत को हग करते हैं और दोनों बात करते हैं. जस्टिन ट्रूडो को देखकर दिलजीत भी चौंक जाते हैं.

दिलजीत ने शेयर किया वीडियो
दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-‘विविधता 🇨🇦 की ताकत है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनते देखने आए. हमने रोजर्स सेंटर के सारे टिकट्स आज बेच दिए.’ वीडियो के आखिरी में दिलजीत सभी के साथ मिलकर बोलते हैं ‘पंजाबी आ गए ओए.’


फैंस हुए खुश
दिलजीत के साथ पीएम ट्रूडो को देखकर उनके फैंस बहुत खुश हो गए हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- दिलजीत दोसांझ तुम दुनिया का प्राइड हो. बधाई. एक ने लिखा- वी लव यू दिलजीत, बेस्ट शो एवर. एक ने लिखा- पंजाबियों के लिए प्राउड की बात. पंजाबी आ गए ओए.

पीएम ने भी शेयर की फोटो
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भी सोशल मीडिया पर दिलजीत से मिलने की कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-‘दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले बधाई देने के लिए रोजर्स सेंटर में रुके. कनाडा एक महान देश है – जहां पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियमों में भीड़ जमा कर सकता है. विविधता सिर्फ़ हमारी ताकत नहीं है. यह एक महाशक्ति है.’


ये भी पढ़ें: ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर जमकर नाचे बॉलीवुड वाले, अंबानी के घर शादी में रवि किशन, खेसारी का जलवा



[ad_2]