[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Harbhajan, Yuvraj And Raina Accused Of Mocking Disabled People In Viral Clip; ‘SORRY To Everyone’ Says Spin Legend
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्रिकेटरों हरभजन सिंह, सुरेश रैना, युवराज सिंह और गुरकीरत मान के खिलाफ दिव्यांगों का मजाक उड़ाते हुए वीडियो बनाने और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दिल्ली के अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दी गई है।
यह शिकायत नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लायमेंट फॉर डिसएबल्ड पीपल के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने दी है। शिकायत में क्रिकेटरों के अलावा मेटा इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेश संध्या देवनाथन का भी नाम शामिल है।
क्या है मामला
दरअसल हाल ही में इंग्लैंड मे समाप्त हुई लीजेंड क्रिकेट चैंपियन में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उसके हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में हरभजन, सुरेश रैना और युवराज सिंह बॉलीवुड स्टार विकी कौशल के गाने ‘हुस्न तेरा तौबा तौबा’की तर्ज पर लंगड़ाते हुए और चेहरे पर दर्द दिखाने की एक्टिंग कर रहे हैं।
भज्जी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा था कि लगातार 15 दिन खेलने के बाद पूरे शरीर की तौबा-तौबा हो गई है। कुछ ही देर में वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। इसके बाद यूजर ने तीनों का विरोध जताते हुए वीडियो को दिव्यांगों का अपमान बताया था।

भज्जी ने वीडियो हटाते हुए माफी मांगी थी
भज्जी ने बाद में वीडियो को हटा लिया और उन्होंने वीडियो के संबंध में माफी भी मांगी। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि उनका या उनके साथियों का किसी भी व्यक्ति या समाज को दुख पहुंचाने का इरादा नहीं था। यह वीडियो सिर्फ मजाक के लिए बनाई गई थी।

पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने भी जताई थी कड़ी आपत्ति
इस वीडियो के सामने आने के बाद पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकीं बैडमिंटन खिलाड़ी मानसी जोशी ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम अपनी लंबी पोस्ट में लिखा, ‘आप जैसे क्रिकेटस्टार्स से जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। प्लीज ऐसे लोगों का मजाक मत उड़ाइए जो दिव्यांग हैं। यह मजाक नहीं है।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
रोहित बोले- कुछ समय तक टेस्ट-वनडे खेलूंगा:टी-20 से संन्यास ले चुके; शाह ने कहा था- रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी-टेस्ट चैंपियनशिप जीतेंगे

टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टी-20 से संन्यास की घोषणा कर चुके रोहित शर्मा ने टेस्ट और वनडे में खेलने को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया है। रोहित ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा, ‘मुझे कम से कम कुछ समय के लिए खेलते हुए देंखगे।‘ पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
जायसवाल ने एक बॉल पर 13 रन बनाए:संजू ने 110 मीटर का छक्का लगाया, मुकेश ने नो बॉल पर विकेट लिया; मोमेंट्स & रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया ने रविवार को हरारे के मैदान पर खेले गए 5वें टी-20 में भी जिम्बाब्वे को हरा कर 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 4-1 से जीत लिया।
5वें टी-20 में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई और रियान पराग के साथ 65 रन की साझेदारी की। शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाकर टीम का स्कोर 167 रन तक पहुंचाया। 168 रन चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
[ad_2]