Anant Ambani and Radhika Merchant wedding reception Akshay Kumar holds Twinkle Khanna purse netizen reacts

[ad_1]

Akshay Kumar Holds Twinkle Khanna Purse: अक्षय कुमार को हाल ही में कोरोना हो गया था. इसी वजह से अक्षय अनंत अंबानी की शादी का हिस्सा नहीं बन पाए थे. अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा. हालांकि, अब ठीक होकर अक्षय कुमार अनंत अंबानी के रिसेप्शन में पहुंचे. सोमवार रात को अक्षय कुमार को पत्नी ट्विंकल के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में देखा गया. 

इस दौरान के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हैं. कपल को कलर को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट में देखा गया. दोनों ने साथ में वेन्यू पर एंट्री ली. इसी दौरान अक्षय कुमार का एक जेस्चर फैंस की नजरों में आ गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. दरअसल, अक्षय पत्नी ट्विंकल का बैग पकड़े हुए नजर आए थे. 

फैंस ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- बहुत पसंद आया. ये अपनी पत्नी के पर्स की केयर कर रहे हैं. ये दिखाता है कि ये कितने केयरिंग और प्यार करने वाले पति हैं जो ये नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे और सोचेंगे. एक यूजर ने लिखा- अपने किंग के साथ क्वीन ट्विंकल खन्ना. एक यूजर ने मस्तीभरे अंदाज में लिखा- मुझे ये समझ नहीं आता है कि ट्विंकल का पर्स अक्षय ही हमेशा क्यों कैरी करता है. वो उस पर विश्वास नहीं करता. (स्माइली इमोजी के साथ)

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के रिसेप्शन में पहुंचे Akshay Kumar, पत्नी ट्विंकल का पर्स हाथ में पकड़े आए नजर, आपने किया नोटिस?


वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म सरफिरा इन दिनों थिएयर में लगी है. हालांकि, अच्छे रिव्यू के बावजूद फिल्म कमाई में कुछ खास अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म ने महज 2.5 करोड़ की ओपनिंग की. इसके बाद भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की. तकरीबन 100 करोड़ के बजट में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. 

पिछले कुछ समय से अक्षय की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं. 2022 से अभी तक सिर्फ OMG 2 ही सुपरहिट हुई है. उसके अलावा कोई फिल्म चली नहीं. 

ये भी पढ़ें- साउथ के इस एक्टर ने दी हैं हिंदी डब वर्जन में सबसे ज्यादा हिट फिल्में, लेटेस्ट मूवी ही 250 करोड़ के हो चुकी है पार



[ad_2]