Anant Ambani Radhika wedding Kim Kardashian reached ISKCON temple with her sister and prayed and served pics viral

[ad_1]

Kim Kardashian Iscon Temple: किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई आई थीं. इस दौरान दोनों बहनें मुंबई के इस्कॉन मंदिर भी गई थीं.  मंदिर में कार्दशियन बहनों के साथ लाइफ कोच जय शेट्टी भी शामिल हुए थे. इस दौरान कार्दशियन सिस्टर्स ने मंदिर में पूजा की और सेवा भी की थी. इसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

किम और ख्लोए ने इस्कॉन मंदिर में की थी पूजा और सेवा
वायरल हो रही तस्वीरों में किम और ख्लोए भारत के रंग में रंगी नजर आईं. इस दौरान दोनों बहनें अपनी ड्रेसेस पर दुपट्टा लिए हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों में कार्दशियन सिस्टर्स बच्चों से बातचीत करते हुए और उन्हें खाना परोसते हुए नजर आ रही हैं. एक दूसरी तस्वीर में किम और ख्लोए मंदिर के पुजारी से बातचीत करते हुए देखी जा सकती हैं.

 


किम ने ऐश्वर्या राय संग शेयर की अपनी तस्वीर
बता दें कि किम अपनी बहन ख्लोए संग अनंत और राधिका की शादी में शामिल होने के लिए भारत आई थीं. इस दौरान कार्टशियन सिस्टर्स 48 घंटों तक भारत में रहीं. उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और शुभ आशीर्वाद समारोह में भाग लिया. शुभ आशीर्वाद सेरेमनी से किम ने ऐश्वर्या राय के साथ एक तस्वीर शेयर करने के बाद इंटरनेट पर धूम मचा दी थी.

फोटो में किम कार्दशियन ऐश्वर्या राय के साथ तस्वीर लेती नजर आ रही हैं. कलरफुल आउटफिट पहने बॉलीवुड एक्ट्रेस मुस्कुराते हुए देखी जा सकती हैं, जबकि किम कार्दशियन पाउट करती नजर आ रही हैं. किम कार्दशियन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर “क्वीन” कैप्शन के साथ फोटो शेयर की. उन्हें महेश बाबू की बेटी सितारा के साथ फोटो क्लिक कराते हुए भी देखा गया. वहीं दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए उनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी.

किम ने भारत के लिए कही ये बात
वहीं किम ने अनंत-राधिका की शादी के फंक्शन से अपनी रेड ड्रेस में भी कुछ तस्वीरें शेयर की थी. इन तस्वीरों में किम कभी पोज देते तो कभी ईशा अंबानी संग नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए किम ने कैप्शन में भारत पर प्यार लुटाते  हुए लिखा था, “ इंडिया हैज माई हार्ट.”

 


शादी में शामिल होने के अलावा किम ने ऑटो में सवार होकर मुंबई घूमती हुई नजर आईं थी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि देश की उनकी यात्रा कार्दशियन के अपकमिंग सीज़न का एक हिस्सा होगी.

यह भी पढ़ें: ‘नागेन्द्रन का हनीमून’ से ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ तक, OTT पर जुलाई के तीसरे हफ्ते में होगा इन फिल्मों-सीरीज का जलवा

 

 



[ad_2]