Akshay Kumar Rejected these blockbuster Movies Baazigar Race Sooryavansham and Bhaag Milkha Bhaag

[ad_1]

Akshay Kumar Rejected these Movies: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक  अक्षय कुमार ने सरफिरा के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. ये फिल्म सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पोटरू (2020) की ऑफशियल हिंदी रिमेक है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडा परफॉर्म कर रही . वैसे 56 साल के अक्षय काफी समय से करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. इन सबके बीच बता दें कि एक्टर तीन दशकों से ज्यादा समय से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और कई ऐसी फिल्में भी ठुकराईं जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रहीं. चलिए यहां जानते हैं अक्षय ने किन शानदार फिल्मों को ठुकरा दिया था.

अक्षय ने ‘बाजीगर’ को कह दिया था ना
क्या आप जानते हैं कि ‘बाज़ीगर’ के लीड रोल के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं थे? डीएनए, टाइम्स ऑफ इंडिया और अन्य रिपोर्टों के मुताबिक, अब्बास-मस्तान की निर्देशक जोड़ी ने शुरुआत में इस भूमिका के लिए अक्षय कुमार से कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था. दरअसल अक्षय स्क्रीन पर एक ग्रे किरदार निभाने में कंफर्टेबल नहीं थे. वहीं ‘बाजीगर’ रिलीज होने के बाद ब्लॉकबस्टर रही थी और फिल्म में शाहरुख खान की दमदार परफॉर्मेंस ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद की थी.

अक्षय कुमार ने ‘रेस’ भी ठुकरा दी थी
‘बाजीगर’ अब्बास-मस्तान की एकमात्र फिल्म नहीं है जिसे अक्षय कुमार ने ठुकराया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फेमस डायरेकटर्स ने अक्षय को अपनी 2008 की एक्शन क्राइम थ्रिलर, रेस में कास्ट करना चाहा था  लेकिन उस दौरान अक्षय ने अज्ञात कारणों से इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका सैफ अली खान को ऑफर की गई, जिनके अभिनय को खूब सराहा गया. ये फिल्म भी काफी सक्सेसफुर रही और इसने निर्माताओं को कई सीक्वल के साथ वापसी करने के लिए इंस्पायर किया.

Akshay Kumar ने इन चार फिल्मों को ठुकरा कर की थी भारी गलती, रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

अक्षय कुमार ने ‘भाग मिल्खा भाग’ भी की थी रिजेक्ट
फरहान अख्तर को लीड रोल में लेने से पहले फिल्म निर्माता ने ‘भाग मिल्खा भाग’ के लिए सबसे पहले अक्षय कुमार से कॉन्टेक्ट किया था. हालांकि, अक्षय कुमार ने इस ऑफर को भी ठुकरा दिया था और ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ करने का फैसला किया था. हालांकि अक्षय ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ बॉकस ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई जबकि फरहान अख्तर स्टारर फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थी.

Akshay Kumar ने इन चार फिल्मों को ठुकरा कर की थी भारी गलती, रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

सूर्यवंशम’ भी अक्षय कुमार ने ठुकराई थी
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन 13 एक्टर्स ने फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को ठुकराया उनमें अक्षय कुमार भी शामिल हैं. फाइनली अमिताभ बच्चन ई. वी. वी. सत्यनारायण निर्देशित फिल्म में बाप-बेटे के डबल रोल को करने के लिए तैयार हुए थे. फिल्म में सौंदर्या, जयासुधा, रचना बनर्जी, अनुपम खेर और कादर खान भी अहम भूमिकाओं में थे.

Akshay Kumar ने इन चार फिल्मों को ठुकरा कर की थी भारी गलती, रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Dolly Jain: सास ने शादी से पहली रखी थी शर्त, उसे ही बनाया पेशा, आज हर रोज कमा लेती हैं लाखों

[ad_2]