meena kumari why Hide her Left Hand always know reason

[ad_1]

Meena Kumari: मीना कुमारी हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं. मीना कुमारी नाम से हिंदू और धर्म से मुस्लिम थीं. 1 अगस्त 1933 को मुंबई के दादर में जन्मी मीना कुमारी ने अपनी खूबसूरती और संजीदा अभिनय का ऐसा जादू चलाया जो आज तक कायम है.

मीना कुमारी रुपहले पर्दे पर लोगों का दिल जीतने में सफल रही. लेकिन असल जिंदगी में वे अपने दिल में कई दर्द छुपाकर रखती थीं. इसके अलावा मीना कुमारी अपना बायां हाथ भी छुपाकर रखती थीं. अक्सर एक्ट्रेस को उनका हाथ छिपाते हुए देखा जाता था. लेकिन इसके पीछे एक खास और बड़ी वजह थी. आइए जाने है कि इसके पीछे आखिर क्या राज था.

इस वजह से अपना बायां हाथ छिपाती थीं मीना


अपने दौर में बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रही मीना कुमारी अक्सर अपना बायां हाथ छुपा लिया करती थीं. असल जिंदगी में भी और कैमरे के सामने भी. लेकिन वे जान बूझकर या फैशन के चलते ऐसा नहीं करती थीं. बल्कि इसके पीछे की वजह है एक कार एक्सीडेंट. महाबलेश्वर से मुंबई आने के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस सड़क हादसे में उनके बाएं हाथ में चोट लग गई थी. इस वजह से वे इसे दिखाने से परहेज करती थीं.

चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में की शुरुआत

मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में भी बॉलीवुड में काम किया. महज 6 साल की उम्र में वे फिल्म ‘लेदरफेस’ में नजर आई थी. इसके लिए उन्हें सिर्फ 25 रुपये फीस मिली थी. आगे जाकर उन्होंने स्टिंग को ही अपना पेशा बना लिया था.

मीना कुमारी की बेहतरीन फिल्में


हमेशा बायां हाथ छुपाकर क्यों रखती थीं मीना कुमारी, हादसा या फैशन... क्या थी वजह?

मीना कुमारी को साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने करियर में करीब 90 फिल्मों में काम किया था. मीना की बेहतरीन फिल्मों में ‘बैजू बावरा’ के अलावा काजल, दिल एक मंदिर, एक ही रास्ता, प्यार का सागर, साहिब बीबी और गुलाम, बहारों की मंजिल, शरारत और पाकीजा शामिल है. बता दें कि ‘पाकीजा’ एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म थी जो कि साल 1972 में रिलीज हुई थी.

1972 में हो गया था निधन

मीना ने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. महज 39 साल की उम्र में मीना का 31 मार्च 1972 को निधन हो गया था. उनकी जिंदगी के आखिरी दिन बेहद दर्द में बीते थे. बता दें कि एक्ट्रेस को शराब की लत लग चुकी थी. इसी बुरी लत के कारण उन्हें लिवर सिरोसिस नाम की बीमारी हो गई थी और फिर इसी के चलते मीना कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं. 

यह भी पढ़ें: कभी 12 लोगों के साथ एक कमरे में रहे, आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार हैं रवि किशन

[ad_2]