shah rukh khan refused to stab sunny deol in darr climax sequel actor tore his own pants

[ad_1]

Filmy Kissa: शाहरुख खान जहां बॉलीवुड के किंग हैं तो वहीं सनी देओल ने भी एक दौर में इंडस्ट्री पर राज किया है.  यश चोपड़ा की फिल्म ”डर” में सनी देओल और शाहरुख खान ने एक साथ काम किया था. फिल्म में शाहरुख और सनी आमने-सामने थे और ऐसे में फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में दोनों की लड़ाई होती है. लेकिन क्या आप इस सीन से जुड़े एक मजेदार लेकिन गंभीर किस्से के बारे में जानते हैं? 

यूट्यूब चैनल इनकवर्सेशन विद ईशान से बात करते हुए फिल्म के एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा ने ‘डर’ के क्लाइमैक्स सीन के बारे में खुलकर बात की. टीनू ने खुलासा किया कि जब वे लड़ाई के सीक्वेंस पर बात कर रहे थे, तो सनी देओल ने कहा कि शाहरुख उन पर सामने से हमला नहीं कर सकते क्योंकि वह एक ट्रेंड नैवी ऑफिसर हैं.

गुस्से में सनी देओल ने फाड़ ली थी अपनी पैंट
टीनू ने बताया कि सनी देओल की इस बात पर शाहरुख ने कहा- ‘मैं शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर नहीं हूं कि पीछे से हमला करूंगा.’ टीनू ने बताया कि उस समय यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा भी मौजूद थे और इस दौरान माहौल काफी सीरियस हो गया. इस दौरान सनी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपना हाथ अपनी जेब में डाल लिया और उसने अपने हाथों को इतनी जोर से दबाया कि उसकी पैंट फट गई. 

Darr (1993) - Photos - IMDb

फिर ऐसे शूट किया गया था सीन
यश ने टीनू को फोन किया और उन्होंने कहा कि वे इस प्रॉब्लम को हल करें. ऐसे में टीनू ने बीच का रास्ता निकाला. उन्होंने शॉट को इस तरह से रखा कि शाहरुख सनी के किरदार को चाकू मारते हुए दिखाई न दे और उनके पेट में चाकू भी लग जाए. बता दें कि कहा जाता है कि ‘डर’ फिल्म करने के बाद शाहरुख खान और सनी देओल ने एक-दूसरे से 16 सालों तक बात नहीं की थी.

ये भी पढ़ें: राम चरण के ‘गेम चेंजर’ के सेट से दूसरी बार लीक हुआ वीडियो, फैंस बोले- ‘पूरी फिल्म ऑनलाइन ही देख लेंगे’

[ad_2]