[ad_1]
Bad Newz First Review: फिल्म ‘बैड न्यूज’ सिनेमाघरों में 19 जुलाई को आ रही है लेकिन कई जगहों पर फिल्म के प्रीमियर हुए हैं. उसमें कई लोगों ने फिल्म देख ली है. फिल्म को लेकर अब तक कई रीव्यू आ चुके हैं जिसे ‘फर्स्ट रीव्यू’ कहा जा रहा है. फिल्म ‘बैड न्यूज’ की रिलीज से पहले तरण आदर्श समेत उन लोगों ने रीव्यू दिया है जिन्होंने फिल्म देख ली है.
फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसके गाने भी खूब चल रहे हैं. फैंस को 19 जुलाई यानी कल का इंतजार है लेकिन फिल्म को जिन लोगों ने रीव्यू दे दिए हैं वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ का पहला रीव्यू
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म ‘बैड न्यूज’ को 4 स्टार दिए हैं और वन वर्ड रीव्यू में ‘फन-टैस्टिक’ लिखा है. उन्होंने अपने रीव्यू में ये भी लिखा है कि फिल्म में मजबूत इमोशन हैं, हंसी है, कुछ अजीबोगरीब लाइन भी हैं जो आपको लोटपोट करने वाली हैं. मेकर्स ने जैसा प्रॉमिस किया था ये वैसी ही है नॉन-स्टॉप एंटरटेनर.
#OneWordReview…#BadNewz: FUN-TASTIC.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Ample laughs. Enjoyable jokes. Witty one-liners. Engrossing drama. Strong emotions… This well-crafted entertainer promises and delivers non-stop entertainment… #Boxoffice WINNER. #BadNewzReviewDirector #AnandTiwari… pic.twitter.com/NKb4W74JUS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 18, 2024
फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म को आप 19 जुलाई से किसी भी सिनेमाघर में देखी जा सकती है. फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. अब चलिए आपको कुछ उन लोगों के पहले रीव्यू भी बताते हैं जिन्होंने फिल्म ‘बैड न्यूज’ देख ली है.
माया पुरी मैगजीन ने पहला रीव्यू देते हुए लिखा, ‘डबल द फन, डबल द मजा. एक टोटल एंटरटेनर’ फिल्म को 4.5 रेटिंग दी गई है.
एक ने फिल्म बैड न्यूज को ‘रोल ऑफ कॉमेडी’ बताया है. फिल्म को हिट बताया है और विक्की कौशल के काम की तारीफ भी की है. तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के काम को भी सराहा है.
तेजस क्रिटिक ने फिल्म बैड न्यूज को वन वर्ड रीव्यू दिया है जिसमें सिर्फ ‘ऑसम’ लिखा है. इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं. इस फिल्म को फुल ऑफ एंटरटेनर बताया गया है.
एक यूजर ने फिल्म का प्रीमियर पर देखने के बाद 5 में से 4 स्टार दिए हैं. फिल्म को वन वर्ड रीव्यू ‘फन-टैस्टिक’ दिया है. फिल्म को हिलैरियस और इमोशनल बताया है. विक्की के काम की तारीफ की है.
बता दें, धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है. आनंद तिवारी बॉलीवुड एक्टर रह चुके हैं जिन्हें आपने ‘गो गोवा गॉन’, ‘वेक अप सिड’ और ‘आईशा’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग करते हुए देखा है. फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी है जिसके ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. मेकर्स को उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.
यह भी पढ़ें: 28 साल पहले आई थी Nana Patekar की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके सीन पर आज भी बनते हैं मीम्स, कमाई भी हुई थी जबरदस्त
[ad_2]