Poltergeist is cursed haunted film of hollywood used real human remains six actors died

[ad_1]

Poltergeist Is Cursed Haunted Film: तमाम हॉरर फिल्मों को लेकर कहा जाता है कि कई बार इनके सेट पर अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं. हालांकि कई बार तो ऐसा होता है कि ये सब फिल्म की मार्केटिंग टीम करती है, लेकिन कई बार ये असल में हो जाती हैं. सबसे कुख्यात घटना तो 1982 में आई एक हॉरर फिल्म के सेट पर हुई. जिससे छह लोगों की मौत भी हो गई. इसलिए फिल्म को शापित और प्रेतवाधित भी कहा जाता है. 

पोल्टररगाइस्ट को क्यों कहा जाता है शापित फिल्म?
1982 में स्टीवन स्पीलबर्ग ने माइकल ग्रेस और मार्क विक्टर के साथ मिलकर पोल्टरगाइस्ट नाम की एक हॉरर फिल्म की स्टोरी लिखी थी. इस फिल्म का निर्देशन टोबे हूपर ने किया था. फिल्म की कहानी एक परिवार की जिंदगी पर आधारित थी, जिसकी बेटियों की जिंदगी पर भूतों का साया होता है. इस फिल्म को शापित कहा जाता है. द पोल्टरगाइस्ट को बनाना मेकर्स के लिए काफी चुनौतियों भरा काम था. 

पोल्टरगाइस्ट में असली कंकालो का हुआ इस्तेमाल
इस फिल्म में एक सीन था, जिसमें जोबेथ विलियम्स को मानव कंकाल से भरे एक पूल में कूदना था. विलियम्स को यह नहीं पता था कि सीन में इस्तेमाल किए गए कंकाल असली थे. विलियम्स ने 2022 में वैनिटी फेयर को बताया, ‘मैंने हमेशा माना कि कंकाल प्रोप डिपार्टमेंट द्वारा बनाए गए थे. कुछ साल बाद जब मैं स्पेशल इफेक्ट वाले लोगों में से एक से मिली और मैंने कहा कि आप लोग इतने सारे कंकाल बना रहे हैं, यह वाकई कमाल का रहा होगा. तब उन्होंने मुझसे कहा कि वो हमने नहीं बनाए थे, बल्कि वो असली कंकाल थे’.

शूटिंग के वक्त मर गए चार कलाकार 
हालांकि उन दिनों कई फिल्मों में असली कंकाल और शवों का इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि वे नकली की तुलना में सस्ते पड़ते थे. वैसे इस फिल्म को लेकर यह माना जाता है कि इसमें इस्तेमाल किए गए कंकाल अभिशापित थे और मृतकों का अनादर करने से फिल्म शापित हो गई.

ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि पोल्टरगाइस्ट के चार कलाकारों की फिल्मिंग के दौरान और दो की इसके रिलीज होने के तुरंत बाद मृत्यु हो गई थी. कोई कैंसर से मरा, कोई बीमारी के गलत इलाज से तो किसी की हत्या कर दी गई थी. 

जब फिल्म के सेट पर भगाया गया भूत
अभिनेता विल सैम्पसन ने पोल्टरगाइस्ट II में एक जादूगर की भूमिका निभाई थी. अभिनेता असल जीवन में भी एक जादूगर थे और उन्होंने फिल्म निर्माताओं से कहा कि उनको लगता है कि इस फिल्म के सेट पर भूत-प्रेत हैं.

अभिनेताओं की मौतों के साथ-साथ सेट पर कुछ अजीब घटनाओं से उनको इस बात का यकीन हुआ था. इसके बाद निर्माताओं ने उनसे फिल्म के सेट पर भूत भगाने को लेकर एक अनुष्ठान कराया, जिसके बाद सेट पर कोई भी अजीबो-गरीब घटना नहीं हुई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक साल बाद सैम्पसन की किडनी फेल होने से मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: Stree 2 Trailer Out: डरते-डरते हंसने के लिए हो जाएं तैयार, ‘स्त्री 2’ का ट्रेलर देखकर बेसब्री से करेंगे इंतजार, जानें रिलीज डेट भी

[ad_2]