Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce Couple Wedding Joota Churai Rasam Video Viral Hardik Pandya Gave 5 Lakhs to krunal Pandya Wife Pankhuri Sharma

[ad_1]

Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने फाइनली अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट कर दी है. कपल के तलाक के रूमर्स कई महीनों से फैले हुए थे जिन पर दोनो ने एक कंबाइंड स्टेटमेंट जारी कर मुहर लगा दी. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में शादी की थी कपल का तीन साल का बेट अगस्त्य भी है.

वहीं बीते साल इस जोड़ी ने एक ग्रैंड सेरेमनी में रीति-रिवाजों के तहत दोबारा शादी की थी. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें दूल्हे बने हार्दिक जूता चुराई रस्म के दौरान लाखों लुटाते नजर आए थे.   वहीं अब कपल के तलाक के बाद ये वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है. 

जूते चुराई रस्म के दौरान हार्दिक ने लुटाए थे लाखों
बता दे कि साल 2020 में कोर्ट मैरिज करने के बाद सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग 14 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से दोबारा शादी थी. इस ग्रैंड वेडिंग में कुछ खास मेहमान और दोस्त शामिल हुए थे. वहीं कपल की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

इस वीडियो में हार्दिक की भाभी पंखुड़ी दूल्हे के जूता चुराई की रस्म निभाती दिख रही है. इस दौरान जब जूते वापस करने की बारी आई तो हार्दिक पांड्या अपनी भाभी पंखुड़ी से उनकी डिमांड पूछी थी जिस पर पंखुड़ी ने उनसे एक लाख एक रुपये की मांग की थी लेकिन हार्दिक ने कहा था कि वे पांच लाख एक रुपया देंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है.

 


पहली नजर में नताशा को दिल दे बैठे थे हार्दिक
बता दें कि नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी. क्रिकेटर नताशा से पहली ही नजर में प्यार कर बैठे थे. फिर कपल ने 2020 में अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट की थी और 31 मई 2020 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. शादी के दो महीने बाद ही कपल ने अपने बेटे अगस्त्य का वेलकम किया था. इसके बाद साल 2023 में नताशा और अगस्त्य ने ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी में उनका बेटा भी शामिल हुआ था. वहीं अब चार साल की शादी के बाद कपल ने तलाक अनाउंस कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Indian 2 Box Office Collection Day 7: ‘इंडियन 2’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, 100 करोड़ का आंकड़ा पार करना मुश्किल



[ad_2]