Anushka Sharma called herself very arrogant aditya chopra says you are not the best looking girl

[ad_1]

Anushka Sharma On Herself: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. वे फिलहाल अपने बच्चों और फैमिली संग समय बिता रही हैं. पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बेटी वामिका का वेलकम किया था. इसके बाद दोनों बेटे अकाय के पैरेंट्स बने थे.

अनुष्का शर्मा अपने बच्चों की परवरिश में बिजी चल रही हैं. इस वजह से लंबे समय से वे किसी फिल्म या प्रोजेक्ट में भी नजर नहीं आई हैं. हालांकि हम आपसे एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट के बारे में बात नहीं करेंगे बल्कि हम आपको उनके एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बता रहे हैं जब उन्होंने खुद को घमंडी बताया था. लेकिन एक फिल्ममेकर ने उनकी सोच बदल दी थी.

मैं बहुत घमंडी और सुपीरियर थी


एक बार अनुष्का शर्मा ने एक्ट्रेस कोयल पुरी को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें अनुष्का से कोयल ने पूछा था कि, उन्होंने अब तक का सबसे घमंडी काम क्या किया है? इस पर अनुष्का शर्मा ने कहा था कि, ‘एक्ट्रेस बनने से पहले मैं बहुत घमंडी थी. मैं स्कूल और अन्य जगहों पर लोगों से ज्यादा बात नहीं करती थी. मैं असल में खुद को सुपीरियर समझती थी.’

आदित्य चोपड़ा की इस बात ने बदली सोच

अनुष्का शर्मा ने आगे बताया था कि आदित्य चोपड़ा से उन्हें रियलिटी चेक मिला था. इसके बाद उनकी खुद के प्रति सोच बदल गई थी. अनुष्का ने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं एक्ट्रेस बनकर बहुत खुश हूं. क्योंकि एक्ट्रेस बनने के बाद मुझे वास्तव में आदित्य चोपड़ा से रियलिटी चेक मिला. उन्होंने कहा कि आप फिल्म तो कर रही हैं, लेकिन आप सबसे अच्छी दिखने वाली लड़की नहीं हैं. तब तक मुझे लगता था कि मैं सबसे ज्यादा गुड लुकिंग गर्ल हूं. मैं खुद को सबसे ज्यादा गुड लुकिंग गर्ल मानती थी, लेकिन उन्होंने फिर मुझे बताया और मैंने कहा- ओह अच्छा. ऐसा है.’

अनुष्का-आदित्य ने साथ किया काम


बता दें कि आदित्य चोपड़ा मशहूर फिल्ममेकर हैं. उन्होंने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से शादी की थी. आदित्य अनुष्का शर्मा के साथ में भी काम कर चुके हैं. हिट फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का डायरेक्शन आदित्य ने किया था. इसमें अनुष्का ने शाहरुख खान के अपोजिट काम किया था.

अब ‘चकदा एक्सप्रेस’ में दिखेंगी

अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे से करीब 6 साल से दूर है. आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था. हालांकि 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. अब एक्ट्रेस भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें: 56 की उम्र में तीसरी बार पापा बनेंगे अक्षय कुमार! पत्नी ट्विंकल खन्ना की इस पोस्ट ने मचाया बवाल



[ad_2]