Bad Newz Box Office Collection Day 3:Bad newz box office collection day 3 Vicky Kaushal film third day collection

[ad_1]

Bad Newz Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज हो चुकी है. 19 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली ये फिल्म फैंस को पसंद आ रही है. यही वजह है कि महज तीन दिन में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म विक्की कौशल की हिट लिस्ट में शामिल हो सकती है.

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 10.25 करोड़ रुपए रहा. वहीं अब तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं जिसके मुताबिक ‘बैड न्यूज’ ने अब तक 2.06 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं. इसी के साथ भारत में इस रोम-कॉम फिल्म ने कुल 20.61 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.


क्या है फिल्म की कहानी?
‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल्स में हैं. आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी रोमांस-कॉमेडी फिल्म की कहानी हेट्रोपैटरनल सुपरफेकंडेशन के एक बेहद असामान्य मामले पर बेस्ड है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने सलोनी नाम की लड़की का किरदार निभाया है जो एक साथ दो अलग-अलग मर्दों से पैदा हुए जुड़वा बच्चों को जन्म दे रही है.

फिल्म की स्टारकास्ट
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बने फिल्म ‘बैड न्यूज’ में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के अलावा नेहा धूपिया, शीबा चड्ढा और फैसल राशिद अहम रोल्स में नजर आए हैं.

विक्की-तृप्ति का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब विक्की कौशल छत्रपति महाराज की लाइफ से इंस्पायरड फिल्म ‘छावा’ में दिखाई देंगे. वहीं तृप्ति डिमरी के पास हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भूलैया 3’, ‘धड़क 2’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला’ वीडियो जैसी फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: Adnan Shaikh के गेम पर Faisal Shaikh से भिड़े Elvish Yadav, बोले- ‘खुलकर बात की तो सेंसर करना पड़ जाएगा’



[ad_2]