Jeetendra talked about Jaya Prada and Sridevi relationship and their rivalry news

[ad_1]

Jaya Prada and Sridevi: फिल्मों में दो सुपरस्टार एक्टर्स की लड़ाई के किस्से आपने खूब सुने होंगे. ऐसा ही फीमेल स्टार्स के साथ भी होता है जिसे आमतौर पर कैट फाइट कहते हैं. वैसे तो कई एक्ट्रेसेस की कैट फाइट मशहूर है लेकिन यहां बात श्रीदेवी और जया प्रदा की करेंगे. श्रीदेवी और जया प्रदा ने साथ में कई फिल्में की हैं और उस दौर में खबर थी कि इनके बीच खूब झगड़े होते थे.

श्रीदेवी और जया प्रदा के साथ फिल्मों में नजर आ चुके जितेंद्र ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि उन दोनों एक्ट्रेसेस का आपसी रिश्ता कैसा था और झगड़ों की बात कितनी सच थी?

जितेंद्र ने बताया था श्रीदेवी और जया प्रदा का रिश्ता

जितेंद्र ने जया प्रदा और श्रीदेवी दोनों के साथ अलग-अलग फिल्मों में भी काम किया है और साथ में भी काम किया है. जितेंद्र उन्हें अच्छे से जानते थे, ऐसा उन्होंने बताया. कई साल पहले जितेंद्र ने एक इवेंट में श्रीदेवी और जया प्रदा के रिश्ते पर खुलकर बात की थी. जितेंद्र ने कहा था, ‘जिसे प्रोफेशनलिज्म लगते हैं मैं उसके बारे में बात करूंगा. मैं इतना करीब था इसके (जया प्रदा) और श्रीदेवी के, बहुत करीब था, साथ में काम करते थे.’

जितेंद्र ने आगे कहा, ‘सुनता था कि इन दोनों की बनती नहीं है, ऐसे ही अफवाहें उड़ती थीं या शायद प्रेस लिखता था. पर मैंने इन दोनों को काम करते देखा है, ये कैमिस्ट्री आप सोच भी नहीं सकते. ये जो अफवाह आ रही थी उस जमाने में कि श्रीदेवी और जया प्रदा की बनती नहीं है, आप सोच नहीं सकते ये अफवाह कहां से निकली. मेरा एक्सपीरियंस जो उनके साथ है वो प्रोफेशन में परफेक्ट थीं, प्रोड्यूसर को कोई परेशानी नहीं होती थी.’

जितेंद्र ने आगे कहा, ‘किसी फिल्म में अगर दो हीरोइन हैं तो सबसे ज्यादा सफर प्रोड्यूसर को करना होता है क्योंकि दोनों की सेटिंग बैठ नहीं पाती है लेकिन श्रीदेवी और जया प्रदा बहुत अंडरस्टैंडिंग थीं और हर काम समय पर करती थीं. मैंने उन्हें हमेशा हंसते-बोलते और एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार करते देखा है.’

जितेंद्र, जया प्रदा और श्रीदेवी की फिल्में

जितेंद्र और श्रीदेवी ने ‘तोहफा’, ‘औलाद’, ‘मकसद’, ‘सोने पे सुहागा’, ‘घर संसार’, ‘हिम्मतवाला’, ‘मवाली’, ‘बलिदान’, ‘मजाल’ जैसी फिल्मों में काम किया है जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं. वहीं जितेंद्र और जया प्रदा ने ‘तोहफा’, ‘औलाद’, ‘मां’, ‘मवाली’, ‘मकसद’, ‘मजाल’, ‘स्वर्ग से सुंदर’, ‘संजोग’,

‘पाताल भैरवी’, ‘थानेदार’, ‘सौतन की बेटी’, ‘सिंघासन’, ‘हैसियत’ जैसी फिल्में कीं. वहीं जितेंद्र, श्रीदेवी और जया प्रदा ने साथ में 5 फिल्में ‘तोहफा’, ‘औलाद’, ‘मवाली’, ‘मकसद’ और ‘मजाल’ जैसी फिल्में की हैं.

यह भी पढ़ें: 2024 में जनवरी से जुलाई तक सुपरफ्लॉप रहीं ये 7 फिल्में, लिस्ट में कैटरीना से लेकर अक्षय की फिल्में हैं शामिल

[ad_2]