rahat fateh ali khan denies rumors of arresting at dubai airport said news is fake and baseless see details

[ad_1]

Rahat Fateh Ali Khan Arrest Row: पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किए जाने की खबरें सामने आई थीं. लेकिन सिंगर ने इन खबरों को फर्जी करार दे दिया है. आइए पूरे मामले को सिलसिलेवार ढंग से समझते हैं.

पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया कि सिंगर राहत फतेह अली खान जो अपनी म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दुबई गए हुए थे, उन्हें पुलिस ने दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया है. कहा गया कि राहत फतेह अली खान के फॉर्मर मैनेजर सलमान अहमद ने मामला दर्ज कराया था. इसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. 

इस मामले में गिरफ्तार किए जाने की थीं खबरें
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि राहत फतेह अली खान की अपने फॉर्मर मैनेजर सलमान अहमद के साथ लंबे समय से अनबन चल रही है. ऐसे में सलमान अहमद ने उनके खिलाफ दुबई और दूसरे शहरों में शिकायत दर्ज कराई हुई है.

राहत फतेह अली खान ने गिरफ्तारी की खबरों को नकारा
जब मीडिया में राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी की खबरें सामने आई तो सिंगर ने खुद इस मामले का सच बताया. राहत फतेह अली खान ने अपने सोशल मीडिया पर दुबई से एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘राहत फतेह अली खान की गिरफ्तारी को लेकर चल रही खबरें फर्जी और निराधार हैं.’


‘घटिया अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें’
वीडियो में राहत फतेह अली खान कहते हैं-  ‘मैं यहां दुबई में अपने गाने रिकॉर्ड करने के लिए आया हुआ हूं और यहां बहुत अच्छे से मेरे गाने रिकॉर्ड हो रहे हैं. सबकुछ ठीक है और मैं यही आपसे गुजारिश करूंगा कि घटिया अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें. ऐसा कुछ नहीं है जैसा मेरे दुश्मन सोच रहे हैं. इंशाल्लाह मैं बहुत जल्द अपने देश वापस आऊंगा. मैं सुपरहिट गानों से एंटरटेन करूंगा. दुनिया भर में मेरे जितने फैन हैं, घटिया खबरों पर कान ना धरें और अपना वक्त बर्बाद ना करें. आप लोग मेरी पावर हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं.’

ये भी पढ़ें: पवन कल्याण के डिप्टी सीएम बनते ही वाइफ अन्ना कोनिडला के नाम हुई खास अचीवमेंट, आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने भी दी बधाई



[ad_2]