gautam gambhir does not deserve to become team india head coach vvs laxman should have got coach position says former pakistan cricketer tanvir ahmed

[ad_1]

Gautam Gambhir India Coach: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने से भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. वो इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. मगर इस सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद (Tanvir Ahmed) ने गंभीर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने सांठगांठ और राजनीति करके हेड कोच पद हासिल किया है. तनवीर कहते हैं कि गंभीर से ज्यादा वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच पद मिलने के हकदार थे.

तनवीर ने X के माध्यम से लिखा, “वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का हेड कोच होना चाहिए था क्योंकि वो काफी टाइम से इंडिया बी के साथ कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं. ऐसा लगता है जैसे गंभीर ‘पर्ची’ पर आया है.” भारत में पर्ची का अर्थ किसी ‘रसीद’ से समझा जाता है, लेकिन पाकिस्तान में ‘पर्ची’ का मतलब फर्जी तरीके से या किसी कनेक्शन के दम पर कोई काम करवाना होता है. इसलिए आसान भाषा में समझें तो तनवीर का आरोप है कि गौतम गंभीर हेड कोच बनने के हकदार नहीं हैं और उन्होंने कनेक्शन के दम पर यह पद हासिल किया है.

तनवीर का एक दावा सच

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का एक दावा जरूर सच है कि नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण इंडिया बी टीम के साथ काफी समय से जुड़े रहे हैं. वो तब टीम के कोच थे जब पिछले साल भारत ने एशिया कप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे दौरे पर भी लक्ष्मण ने टीम इंडिया के अंतरिम कोच का रोल अदा किया था. उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया था.

यह भी पढ़ें:

6 साल बाद होगी युवराज सिंह की IPL में वापसी! चैंपियन टीम में आकर बिखेरेंगे जलवा; दिग्गज को कर सकते हैं रिप्लेस



[ad_2]