Shatrughan Sinha first Reaction on Sonakshi Sinha Wedding Plans zaheer Iqbal |

[ad_1]

Sonakshi Sinha Wedding: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों शादीशुदा जिंदगी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने पिछले महीने जहीर इकबाल के साथ शादी की. उनकी शादी काफी खबरों में रही थी. दरअसल, जब शत्रुघ्न सिन्हा से उनकी बेटी सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें भी उतना ही पता है जितना न्यूज पेपर में पढ़ा है.

शत्रुघ्न सिन्हा की इस बात से ये कयास लगाए जाने लगे कि शत्रुघ्न सोनाक्षी की शादी को लेकर खुश नहीं हैं. हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की शादी में मौजूद रहे और सारी रस्में पूरी की और सारी अफवाहों को झूठा करार दिया. 

कैसा था शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन?

अब सोनाक्षी सिन्हा Galatta India को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पहली बार पापा शत्रुघ्न को शादी की प्लानिंग के बारे में बताया था तो उनका रिएक्शन कैसा था. 

सोनाक्षी ने कहा, ‘पहले मैं उन्हें बताने से काफी डर रही थी. तो सोनाक्षी ने जहीर से कहा कि आप जाओ और कहो. लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत जुटाई और अपने पापा से इस बारे में बात की.’


सोनाक्षी ने कहा, ‘मैं थोड़ी सी नर्वस थी तो मैं उनके पास गई और पास मैं जाकर बैठ गई. मुझे पता था कि मेरे पापा को मजाक पसंद है तो मैंने उसी के साथ कोशिश की. इसीलिए मैंने थोड़ी डिफरेंट अप्रोच रखी. मैं कॉन्फिडेंस में बैठी और पूछा- क्या आपको चिंता नहीं है क्या, बेटी की शादी नहीं हो रही है? आपको परवाह नहीं है? तो इस पर उन्होंने कहा-बिल्कुल है, मैं मम्मी से पूछता रहता हूं. क्यों क्या हुआ? तो इस पर मैंने कहा- मुझे शादी करनी है. तो शत्रुघ्न ने कहा- अच्छा तो मैं ढूंढ़ता हूं ना. फिर मैंने कहा- नहीं मैंने ढूंढ़ लिया है.’

‘इस पर उन्होंने पूछा- अच्छा कौन है? फिर मैंने उन्हें जहीर के बारे में बताया कि हम दोनों लंबे समय से साथ में हैं. वो मुझे बहुत खुश रखता है. वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. तो मेरी मेरे पापा के साथ प्यारी बातचीत हुई. मुझे लगा था कि ये मुश्किल होगा, लेकिन ये बहुत आसान था. पूरी बातचीत के बाद मेरे पापा ने कहा- तुम दोनों अडल्ट हो, एक-दूसरे से प्यार करते हो, तो मियां बीवी राजी तो क्या करेगा काजी? कर लो. ये इतना आसान था. अब हमें कुछ और नहीं चाहिए था.’

ये भी पढ़ें- Sonakshi sinha कैसी बहू हैं? सास-ससुर ने शादी के 1 महीने बाद कर दिया खुलासा



[ad_2]