Aishwarya and Abhishek Bachchan Wedding Album jewellery cost Jaya And Amitabh Perform inside pics divorce rumours

[ad_1]

Aishwarya and Abhishek Bachchan Wedding: एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों तलाक को लेकर खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कपल के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरें हैं कि जल्द ही दोनों तलाक लेने वाले हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो गए हैं. कपल ने 20 अप्रैल 2007 में साथ फेरे लिए थे. कपल की शादी उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रही थी. शादी से जुड़ी हर चीज को फैंस देखने के लिए एक्साइटेड  नजर आए थे. 

अब कपल की शादी की इनसाइड पिक्स तेजी से वायरल हो रही हैं. 

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी की बात करें तो सभी ने इसे खूब एंजॉय किया था. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साथ में डांस परफॉर्मेंस दी थी. पीच कलर के सूट में जया बच्चन बेहद खूबसूरत दिखी थीं. वहीं अमिताभ ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी. ऐश्वर्या और अभिषेक भी मैचिंग आउटफिट में नजर आए थे. दोनों बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रहे थे. इसके अलावा श्वेता बच्चन ने भी बारात में खूब डांस किया था. ऐश्वर्या-अभिषेक की शाही शादी, 3.5 करोड़ की जूलरी पहन दुल्हन बनी थीं बच्चन परिवार की बहू, खुशी से जमकर नाचे थे अमिताभ-जया

ऐश्वर्या-अभिषेक की शाही शादी, 3.5 करोड़ की जूलरी पहन दुल्हन बनी थीं बच्चन परिवार की बहू, खुशी से जमकर नाचे थे अमिताभ-जया
ऐश्वर्या के ब्राइडल आउटफिट की बात करें तो ये गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी थी. इसे डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. रिपोर्ट्स थीं कि इसकी कीमत 75 लाख रुपये थी. हालांकि, डिजाइनर ने इन खबरों को अफवाह बताया था. ऐश्वर्या ने अपने लुक को हैवी जूलरी से कंप्लीट किया था. उन्होंने लेयर कुंदन हार पहना था. इसी के साथ दो लंबे कुंदन नेकपीस और पहने थे. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या की जूलरी की कीमत 3.5 करोड़ थी. ऐश्वर्या साउथ इंडियन ब्राइड बनी थीं.

वहीं खबरें हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी में 7-8 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

ऐश्वर्या-अभिषेक की शाही शादी, 3.5 करोड़ की जूलरी पहन दुल्हन बनी थीं बच्चन परिवार की बहू, खुशी से जमकर नाचे थे अमिताभ-जया
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक बॉलीवुड के पावर कपल रहे हैं. दोनों को साथ में फैंस ने काफी पसंद किया. ऐश्वर्या और अभिषेक को शादी से 1 बेटी आराध्या है. आराध्या को हमेशा ऐश्वर्या के साथ ही देखा जाता है. हाल में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या बेटी के साथ पहुंची थीं. वहीं पूरा बच्चन परिवार एक साथ नजर आया था. हालांकि, शादी के अंदर का एक वीडियो वायरल था, जिसमें ऐश्वर्या को अभिषेक के साथ बैठा देखा गया था.

ऐश्वर्या-अभिषेक की शाही शादी, 3.5 करोड़ की जूलरी पहन दुल्हन बनी थीं बच्चन परिवार की बहू, खुशी से जमकर नाचे थे अमिताभ-जया

ये भी पढ़ें- ‘हैंडीकैप्ड और पैरालाइज महसूस कर रही थी…’ हॉस्पिटल में एडमिट होने से पहले ऐसी हो गई थी जाह्नवी कपूर की हालत, खुद बयां किया दर्द

[ad_2]