Sushant Singh Rajput movie Dil Bechara 4 Years Completes Years Sanjana Sanghi shhares post unknown facts

[ad_1]

Sushant Singh Rajput Last Movie: 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुआ था. इस खबर ने उनके हर फैन को झकझोर कर रख दिया था लेकिन इस घटना के लगभग 34 दिनों के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत की ये आखिरी फिल्म थी. 24 जुलाई 2020 को लॉकडाउन लगा था इसलिए मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया.

फिल्म दिल बेचारा की कहानी दिल को छू लेने वाली थी. जब सुशांत सिंह के निधन के बाद ये फिल्म ओटीटी पर आई तो बताया गया कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार क्रैश कर गया था. इस फिल्म को पहले दिन लाखों लोगों ने देखा था. फिल्म की लीड एक्ट्रेस ने सुशांत को याद करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है.

‘दिल बेचारा’ की रिलीज को 4 साल पूरे

संजना सांघी ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘इस खास दिन को 4 साल हो गए हैं. आज मेरे लिए इस खूबसूरत जर्नी में डूबने का दिन है. दिल बेचारा और किजी बसु को आप सभी ने जो प्यार दिया है उसके लिए बहुत ज्यादा आभार. मैं अपने दिल से मैं जो एक्साइटमेंट महसूस कर रही हूं उसे में बता नहीं सकती. आप सभी ने मुझे आपको एंटरटेन करने का मौका दिया. थैंक्यू, एक लाख से भी ज्यादा. मिस यू सुश..’


संजना सांघी फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं जिनकी और सुशांत सिंह की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिलेगी. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी लीड रोल में थे जबकि सैफ अली खान का इसमें कैमियो था.

‘दिल बेचारा’ से जुड़े अनसुने किस्से

फिल्म दिल बेचारा की रिलीज को 4 साल हो गए हैं. फिल्म से जुड़ी कई बातें हैं जो सुशांत के कई फैंस नहीं पता होंगे. यहां बताए जाने वाले सभी किस्से आईएमडीबी के मुताबिक बताए गए हैं.

1.फिल्म दिल बेचारा का का टाइटल सॉन्ग बिना किसी टेक के शूट किया गया था. फराह खान ने इसके लिए एक भी रुपये फीस चार्ज नहीं की थी. गाना एक टेक में शूट हुआ इसका क्रेडिट फराह ने सुशांत सिंह को दिया था.

2. फिल्म दिल बेचारा के ट्रेलर ने 24 घंटे में बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. इसकी वजह सुशांत सिंह राजपूत के निधन की बताई गई क्योंकि फैंस इस खबर से काफी दुखी थे इसलिए लोगों ने ट्रेलर खूब देखा.

3. फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के लगभग 1 महीने पहले ही लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून 2020 को अपने मुंबई के फ्लैट में मिला था.

4. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म दिल बेचारा से फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू किया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला.

5. फिल्म दिल बेचारा की रिलीज के लगभग 18 घंटे बाद ही हॉटस्टर पर इस फिल्म को 75 मिलियन व्यूज मिल गए थे. इसके साथ ही ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली बिगेस्ट ओपनिंग स्ट्रीमिंग बन गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म

साल 2013 में सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म काई पो चे आई थी. इसके बाद उन्होंने ‘राब्ता’, ‘एमएस धोनी’, ‘सोनचिरिया’, ‘छिछोरे’ थी. सुशांत के निधन के बाद फिल्म दिल बेचारा रिलीज हुई जो ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन काफी पसंद की गई.

1 जून 2020 को सुशांत सिंह का निधन मुंबई में हो गया था. सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल से की थी. इसके बाद उनका पॉपुलर टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ था जिसके बाद उन्हें फिल्म काई पो चे का ऑफर आया और फिर वो बॉलीवुड एक्टर बने.

यह भी पढ़ें: एक फिल्म जिसके हिट या फ्लॉप होने पर टिकी थी इस कपल की शादी! जानें दिलचस्प किस्सा



[ad_2]